ट्रेन से स्टंट करते करते ले उड़ा था मोबाइल, गिरफ्तार

0

मंगलवार को मुंबई हार्बर लाइन के एक लोकल में 4 लड़कों का स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए इन लड़कों ने प्लेटफॉर्म से एक व्यक्ति का मोबाइल भी उड़ा लिया था। समाचार पत्र के मुताबिक, आरोपी लड़कों को GRP ने गिरफ्तार कर लिया है।

https://twitter.com/AmirReport/status/1024570182159593472

जीआरपी के एक अधिकारी ने अखबार को बताया कि ये सभी लड़के स्कूल ड्रॉपआउट हैं। इन्होंने प्लेटफॉर्म पर खड़े व्यक्ति का 10 हजार रुपये कीमत वाला मोबाइल चुराया था। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद हमने एक टीम गठित की और GTB नगर से नवी मुंबई तक के सभी स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लड़कों की उम्र 10 से 20 साल है और ये सभी कुर्ला के रहने वाले हैं।

Also Read :  खिलौने से खेलने की उम्र में कमाता है करोड़ों

बता दें कि दन लड़कों का वीडियो 25 जुलाई को सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया था। ये वीडियो इन्हीं में से एक लड़के ने अपने मोबाइल फोन से बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो में हाईस्पीड लोकल ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर चारों स्टंट करते हुए रेल लाइन के किनारे लगे खंभों को छूते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल हुआ था स्टंट वीडियो

चारों का बनाया ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद वडाला पुलिस ने चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनकी तस्वीरें आसपास के सभी रेलवे स्टेशन पर भेजी और इन सबकों मुंबई के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया।

10 से 20 साल तक के लड़के ग्रुप में शामिल

पकड़े गए लड़कों पर मुंबई की ट्रेनों में झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, इन लड़कों ने अपने ग्रुप का नाम ‘ब्रांडेड कमीना’ रखा है। इनके ग्रुप में कुल 16 लड़के हैं जो बस, ट्रेन और बाइक पर स्टंट और झपटमारी का काम करते हैं।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More