AAP में घमासान: केजरीवाल के घर पहुंचे विश्वास समर्थक, कपिल का मौन व्रत

0

आम आदमी पार्टी ने भले ही राज्यसभा के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हो। लेकिन इस पर अभी भी घमासान जारी है। कवि और आप नेता कुमार विश्वास को टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने मौजूदा उम्मीदवारों पर तंज कसा। गुरुवार को कुमार विश्वास के समर्थक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं।

कपिल मिश्रा का राजघाट पर प्रदर्शन

दूसरी तरफ, दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा भी राज्यसभा टिकट पर घमासान के बीच आज राजघाट पर मौन धारण कर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सुबह ट्वीट भी किया, मैं बापू से पूछूंगा कि क्या दिल्ली को एक भ्रष्ट व्यक्ति के हाथों बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया जाए।

also read : ₹200 के नए नोट के लिए ATM में होंगे बदलाव

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने अधिकारियों के लिए उपराज्यपाल से लड़ाई करता है वह अरबपतियों से डील करता है। आपको बता दें कि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित किया। इनमें आप नेता संजय सिंह, कारोबारी सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का नाम है। संजय सिंह गुरुवार को ही नामांकन दाखिल करेंगे।

कुमार विश्वास ने किया था बड़ा हमला

टिकटों के ऐलान के बाद विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है. मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं।

कुमार विश्वास ने क्या कहा?

प्रतिक्रिया देते हुए कुमार ने कहा कि सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आप अपनी लड़ रहे हैं, मैं अपनी लड़ रहा हूं। मैं बहुत शुभकामाएं देता हूं जिनको रामलीला मैदान के लिए चुना है। मैं अरविंद और पूरी पार्टी जिन लोगों ने तय किया है उनको बधाई देता हूं। नवनीत बना कर भेजा है देश के सर्वोच्च सदन में जहां अटल और इंदिरा की आवाज गूंजी है।

राज्यसभा टिकट को लेकर उनपर निशाना साधा है

कुमार ने कहा कि नैतिक रूप से एक कवि, मित्र औरआंदोलनकारी की जीत हुई है। कुमार विश्वास के अलावा आप नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष का नाम भी संभावितों की लिस्ट में शामिल था। सूत्रों की मानें, तो बैठक के दौरान आशुतोष ने सुशील गुप्ता के नाम का विरोध किया था। इन सभी के अलावा अरविंद केजरीवाल के पूर्व साथी योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण समेत अन्य लोगों ने भी राज्यसभा टिकट को लेकर उनपर निशाना साधा है।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More