शौहर ने WhatsApp पर दिया ‘ट्रिपल तलाक’, मामला दर्ज
मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के चंगुल से छुड़ाने के इरादे से बनाया गया ट्रिपल तलाक बिल संसद में पारित होने और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून की शक्ल ले चुका है। बावजूद इसके ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे का है। यहां महिला की शिकायत है कि उसके पति ने उसे फोन पर और फिर व्हाट्सएप पर तीन तलाक दिया। महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उसने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
मामला दर्ज, गिरफ्तारी नहीं-
31 साल की महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति, उसकी सास और ननद 2015 से 2018 के बीच उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे और अंतत: पति ने पहले फोन पर और उसके बाद व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: और इस तरह ट्रिपल तलाक बिल बना कानून
यह भी पढ़ें: Triple Talaq Bill को ओवैसी ने बताया संविधान विरोधी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)