टेलीग्राम के सीईओ का चौंका देने वाला खुलासा, बताया, ”एक- दो नहीं बल्कि 100 बच्चों के हैं पिता”
कुछ महीने पहले जेराधा के फाउंडर निखिल कामथ ने बच्चों के विषय पर बोलते हुए कहा था कि वह बच्चा पैदा नहीं करना चाहते हैं. इसकी वजह उन्होंने बताई थी कि वे किसी बच्चे को पैदा करने के बाद 18-29 तक उसका पालन पोषण इसलिए नहीं करना चाहते हैं कि वो आगे चलकर उनकी देखभाल करें. वहीं बच्चों के विषय पर ही टेलीग्राम के सीईओं पावेल डूरोव ने एक बयान जारी किया है, जिससे सुनकर हर कोई हैरान है. टेलीग्राम पोस्ट में उसके फाउंडर ने बताया है कि वे एक दो नहीं बल्कि 100 बच्चों के पिता हैं. यह खुलासा डूरोव ने टेलीग्राम पोस्ट के माध्यम से किया है.
ऐसे बने 100 बच्चों के पिता…
टेलीग्राम पोस्ट में सीईओ पावेल डूरोव ने खुलासा करते हुए बताया कि, ”मुझे पता चला है कि मेरे 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं. एक ऐसे शख्स के लिए कैसे पॉसिबल हो सकता है, जिसने कभी शादी नहीं की हो और वह अकेले रहना पसंद करता है. इतना ही नहीं इसको लेकर उन्होंने जानकारी दी कि उनके स्पर्म डोनर बनने की कहानी की शुरुआत आज से 15 साल पहले हुई थी. ”
दोस्त की मदद से शुरू हुआ स्पर्म डोनेशन का सिलसिला
वहीं पोस्ट में स्पर्म डोनेशन के सिलसिले की शुरूआत की कहानी बताते हुए डूरोव कहते हैं कि, ”15 साल पहले उनके एक दोस्त को बच्चा पैदा करने में दिक्कत हो रही थी. काफी झिझक के बाद उसने मुझसे स्पर्म डोनेट के लिए रिक्वेस्ट की. जब उनका दोस्त उन्हें स्पर्म डोनेट करने के लिए क्लिनिक ले जा रहा था तो उन्हें बताया कि गया कि उनका स्पर्म अच्छी क्वालिटी का है, जिससे दोस्त की मदद हो सकती है. डुरोव को यह चीज अजीब लगी लेकिन वह स्पर्म डोनेशन के लिए राजी हो गए.”
इसके आगे डूरोव बताते हैं कि, ”उन्होंने बाद में स्पर्म डोनेट करना बंद कर दिया, लेकिन वर्तमान में 12 देशों में उनके 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं. मैंने अब अपने डीएनए को ओपन-सोर्स करने का प्लान किया है ताकि मेरे बायोलॉजिकल किड्स एक दूसरे को आसानी से ढूंढ सकें. मुझे पता है कि यह रिस्क का काम है, लेकिन मुझे डोनर बनने के लिए कोई पछतावा नहीं है. क्योंकि दुनियाभर में हेल्दी स्पर्म की कमी एक गंभीर मुद्दा बन चुका है और मुझे गर्व है कि मैंने ये कदम उठाया है. ”
Also Read: ओला और उबर की बढी मुश्किलें, यूनीकॉर्न क्लब में शामिल हुई रैपिडो…
इसी थीम पर आधारित है फिल्म विकी डोनर
आपको बता दें कि साल 2012 में आई बॉलीवुड फिल्म विकी डोनर इसी विषय पर आधारित थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम नजर आए थे. इस फिल्म में इस विषय को काफी अच्छे तरीके से फिल्माया गया था. इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था. साथ ही इस फिल्म ने कई सारे अवार्ड भी जीते थे.