शेर का बेटा हूं मैं रोता नहीं : तेजस्वी

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिये जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि आरजेडी कमजोर नहीं होने वाली है। फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भावुक शब्दों में कहा था कि आरजेडी इसके बाद और भी मजबूत होकर उभरेगी। इसी दौरान अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने कहा कि तेजस्वी यादव होटवार जेल से बाहर आते हुए लगभग रो पड़े।

फुटेज दिखाइए जहां मैं रो रहा हूं, अन्यथा इसे वापस लीजिए

तेजस्वी यादव ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि वह रोने वालों में से नहीं है और वे शेर के बेटे हैं। तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘ डियर टाइम्स नाउ, बहुत ही विनम्रता से निवदेन करना चाहता हूं कि कृपया अपने इस बकवास को अपने पास ही रखें, फुटेज दिखाइए जहां मैं रो रहा हूं, अन्यथा इसे वापस लीजिए।

also read : सट्टा बाजार में यूपी में ‘कमल’ का भाव तेज, BSP सबसे पीछे

मैं एक शेर का बेटा हूं आपकी तरह डरपोक नहीं जो पैसा और दबाव में मोदी सरकार के सामने झुक जाता है, इसे साफ-साफ समझ लें।’लालू यादव को सजा सुनाए जाने के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रांची में ही डटे हुए हैं। तेजस्वी यादव ट्वीट के जरिये लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है, ‘मज़बूत होने में मज़ा ही तब है जब सारे दुश्मन कमज़ोर करने पर तुले हो।

संकट को भी पार करने में कामयाबी हासिल करेगी

’ तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब अफवाह है कि पार्टी अब कमजोर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2013 में सजा सुनाये जाने के बाद जब 2015 में बिहार में चुनाव हुए तो आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। उन्होंने कहा कि आरजेडी इस संकट को भी पार करने में कामयाबी हासिल करेगी।

(साभार- जनसत्ता)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)