जिंदगी पर भारी पड़ रही है टेक्नोलॉजी

0

जब से स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ा है तब से यह महसूस किया जा रहा है कि युवा लोगों के आपसी रिश्ते सामान्य नहीं रहे हैं। स्वयं को सोशल मीडिया पर अपडेट रखने के प्रयास में वे इस तरह से व्यस्त रहते है कि उनको ना तो घरवालों और ना ही अपने रिश्तेदारों आदि से कोई सरोकार नहीं होता हैं।

टेक्नोलॉजी की वजह से युवा अपनी जिंदगी से दूर हो रहे हैं

कई बार ऐसा लगता है कि नई टेक्नोलॉजी आने से आज के युवा अपनी जिंदगी से दूर होते जा रहे हैं। कहीं एक दिन ऐसा नहीं आए कि युवा वर्ग सामान्य जीवन से पूरी तरह कट जाए। आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी को अपनाना तो आवश्यक है लेकिन आवश्यकता से अधिक इसके उपयोग करने पर उसके कुप्रभावों को भी जानना आवश्यक हैं।

परिवार से नहीं सोशल मीडिया पर दुख-सुख शेयर कर रहे हैं

वह अपने सुख और दुख की वजह सोशल साइड पर बताना उचित समझते हैं। दोस्तों के मैसेज आने पर वह राहत की सांस लेते हैं। क्योंकि परिवार के लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वो उनकी परेशानी और खुशी की वजह से समझ सकें।

अपनों को समय नहीं दे पाते हैं

सोशल साइट पर खुद को लगातार अपडेट रहने के चक्कर में अपने लोगों को समय ही नहीं दे पाते हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर आए मैसेज को पढऩे और अपडेट करने में ही काफी समय लग जाता हैं।

कभी-कभी आ जाता है गुस्सा
सोशल मीडिया की वजह से आज के युवा उठते और सोते समय मैसेज डालना नहीं भूलते हैं। मैसेज देने के बाद रिर्टन मैसेज को पढ़ने में व्यस्त हो जाते हैं। जिसकी वजह से वह अपने पार्टनर को समय भी नहीं दे पाते हैं। अगर वह आपसे बात करने की कोशिश करते हैं तो आप काफी गुस्से आ जाते हैं।
 सोशल मीडिया पर निमंत्रण पत्र
पहले शादी के निमंत्रण पत्र देने के कारण से लोगों से मिलना हो जाता था। लेकिन जब से सोशल मीडिया लोगों के जीवन में आया है। लोग शादी व पार्टी के निमंत्रण भी इस पर दे देते हैं। जिसकी वजह से एक तो समय बच जाता है और आने वाले लोगों की संख्या का अंदाजा भी लग जाता हैं।
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More