Bareilly Violence: “हिंदूवादी संगठनों ने किया था पथराव”, तौकीर रजा ने कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की धमकी

0

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर उमड़ी हजारों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया और दुकानों पर पथराव के साथ ही लोगों को निशाना बनाया. अब इस हिंसा को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने बयान दिया है. तौकीर रजा ने कहा कि इस हिंसा के जिम्मेदार हिंदूवादी संगठन हैं. उनका आरोप है कि हिंदूवादी संगठनों ने पत्थरबाजी की थी. जिसको लेकर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

बरेली में हुई हिंसा को लेकर हिंदूवादी संगठनों पर कार्रवाई की मांग करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि “अगर हिंदूवादी संगठनों पर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं गिरफ्तारी देने गया था.” इस दौरान मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया पर भी गंभीर आरोप लगाए. मौलाना तौकीर रजा ने अपने समर्थकों पर दर्ज किए गए मुकदमे का भी विरोध किया.

Also Read: Journalist News: आखिर क्यों पढ़नी चाहिए वरिष्ठ पत्रकार की किताब ”राहुल गांधी”?

मौलाना तौकीर रजा ने गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा में सीएए लागू करने के दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि “एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए सीएए का मुद्दा उठाया जा रहा है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में सियासी ध्रुवीकरण के जरिए चुनाव जीतना चाहती है. देश में बढ़ रही महंगाई औऱ बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा बयान दिया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि जो लोग जन्म से हिंदुस्तानी हैं वो लोग नागरिकता कैसे साबित करेंगे. इसपर हिंदुओं को भी सोचने की जरूरत है.

बता दें कि 9 फरवरी को जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर ने जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया था. मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर हजारों की भीड़ जुट गई. शाहमतगंज में लोगों ने जमकर हंगामा किया. नारेबाजी के बाद दुकानों पर पत्थर बरसाए गए. उपद्रवियों ने वाहनों को भी निशाना बनाया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More