सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देख रो पड़े पीएम मोदी, शांत निहारते रहे अडवाणी
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार रात को जैसे ही सुषमा के निधन की खबर आई, वैसे ही पूरे देश में शोक का माहौल फैल गया।
कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन की खबर से हर किसी को धक्का लगा है। सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धंजलि दी।
पीएम मोदी के छलके आंसू-
अपनी पूर्व सहयोगी के पार्थिव शरीर को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखें डबडबा गईं। प्रधानमंत्री ने बेहद गमगीन माहौल में सुषमा के बेटी बांसुरी स्वराज के सिर पर हाथ फेर कर ढांढस बंधाया।
पार्थिव शरीर को देखते रहे अडवाणी-
वहीं कुछ देर बाद पहुंच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बेटी प्रतिभा के साथ पूर्व विदेश मंत्री के आवास पर पहुंचे। आडवाणी सुषमा के पार्थिव शरीर को शांत खड़े निहारते रहे।
यह भी पढ़ें: अलविदा कह गईं भारत की ‘सुषमा’
यह भी पढ़ें: ‘मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, गरीबों के रखवाले हैं’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)