200 रुपए से बना दी 2 हजार करोड़ की कंपनी

0

कहते हैं सफलता उन्हीं के कदमोम को चूमती है जिनके हौसले बुलंद होते हैं और सपनों में जान होती है। जो लोग सबकुछ भूलकर सिर्फ अपनो लक्ष्य के पीछे भागते हैं एकदिन उनके पीछे सफलता भागती है। सफलता पाने के लिए जरुरी नहीं होता है कि आपके पास संसाधनों का होना जरुरी हो। अक्सर जिनके पास संसाधनों की कमी होती है इतिहास भी वही लिखा करते हैं। हमारे आज के हीरो हैं मिराज ग्रुप के मालिक मदन पालीवाल।

200 रुपए से 2 हजार तक का सफर

मदन पालीवाल ने एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती है। लेकिन मदन की ये कहानी हकीकत की वो कहानी बयां करती है जिसे साकार करने में मदन पालीवाल को दिनरात कड़ी मेहनत और संघर्ष करनी पड़ी। मदन पालीवाल का जन्म राजस्थान के नाथद्वारा में साल 1959 में हुआ था। इन्होंने अपनी पढ़ाई सरकारी कॉलेज नाथद्वारा से पूरी की। मदन हमेशा से खुद का बिजनेस करना चाहते थे, और अपने पैरों पर खड़े होना चाहते थे।

10 साल की उम्र में शुरू किया पहला वेंचर

आपको बता दें कि जिस उम्र में बच्चे खेलना कूदना पसंद करते हैं उस उम्र में मदन अपना पहला वेंचर शुरू कर दिया था, जब वो छठी क्लास में थे। लकिन पैसों की तंगी की वजह से उनका ये काम ज्यादा दिन तक नहीं चला और पैसों के अभाव में उसे बंद करना पड़ा। मदन पालीवाल ने बहुत सरे क्षेत्रों में हाथ आजमाया लेकिन सफल नहीं हुए। लेकिन इन असफलताओं ने उनके हौसलों और आगे बढ़ने की ललक को कम नहीं कर पाई।

शिक्षा विभाग में मिली सरकारी नौकरी

इसी दौरान उन्हें एक सरकारी नौकरी मिल गई। इस नौकरी के दम पर उनके परिवार की आर्थिक सुधार होने लगा, मदन ने अपने बचे हुए समय में कुछ करने का फैसला किया। एक दिन मदन कहीं यात्रा कर रहे थे तही उनके पास बैठे युवक ने उनको तंबाकू दिया जिससे उनके मन में मिराज तंबाकू बनाने का विचार आया।

Also Read : टाइप-2 डायबिटीज ‘बुजुर्गो की हड्डियों’ को करता है कमजोर

साल 1987 में मिराज कंपनी की शुरूआत

मदन ने बिना पूंजी के ही साल 1987 में एक फर्म की शुरूआत की जिसका नाम मिराज उद्योग रखा। इसकी शुरूआत उन्होंने अपने घर से ही की। इसी के साथ मदन की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट आया और तमाम बाधाओं को पार करते हुए अपने इस बिजनेस में आगे बढ़ते चले गए।

2 हजार करोड़ की बन चुकी है कंपनी

साल 2001 में अपने बिजनेस को बढ़ाते हुए उन्होंने उदयपुर में एक स्टेशनरी यूनिट शुरू की। इसी के साथ ही उन्होंने बहुत सारे क्षेत्रों में अपना व्यापार बढ़ाने लगे। आज के समय में मिराज कंपनी 2 हजार करोड़ रुपए की कंपनी बन चुकी है। आपको बता दें कि आज के समय में मदन पालीवाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे बड़े प्रोड्यूसर के तौर पर जाने जाते हैं और पूरे भारत में मिराज सिनेमा के नाम से मल्टीप्लेक्स खुले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More