गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का अयोजन, बच्चों का हुआ सम्मान
भारत विकास परिषद परमहंस शाखा लखनऊ ने विगत 5 दिनों से विभिन्न विद्यालयों में चलाये जा रहे “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम की श्रंखला में छठें दिन फिर रानी लक्ष्मी बाई इन्टर कॉलेज, सेक्टर तीन विकास नगर लखनऊ में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की प्रधानाचार्य नीलम शुक्ला ने भारत विकास परिषद के परिचय के साथ किया।
सचिव यतींद्र गुप्ता पूर्व राष्ट्रपति शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर प्रकाश डाला और छात्रों से कहा कि जीवन की सफलता की आसान कुंजी केवल गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और आराधना है। कार्यक्रम में जीएन टंडन, वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे। प्रधानाचार्य नीलम शुक्ला ने अपने संबोधन में छात्रों को कठिन परिश्रम से सफलता का मूल मंत्र दिया और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।
आयोजन में भारत विकास परिषद परमहंस शाखा के पदाधिकारियों ने संक्षिप्त में परिषद के उद्देश्यों तथा कार्यक्रमों के बारे में बताया। प्रार्थना में 1800 से अधिक छात्रों एवं 100 से अधिक शिक्षक और कर्मचारियों ने भागीदारी की।
यह भी पढें: NASA के पूर्व एस्ट्रोनॉट ने चंद्रयान-2 को बताया ख़ास, बोले, लैंडिंग पर पूरी दुनिया की नजर
कॉलेज के गुरु जन आशीष कुमार श्रीवास्तव, किरण राठौर, नीलम निगम स्वाति शुक्ला, रश्मि विनय को छात्रों को जीवन में सदा सफल होने का आशीर्वाद दिया। परिषद के सदस्यों के द्वारा ही सभी उपस्थित अध्य्यापकों को नमन करके सम्मान किया गया। 5 छात्र एवं छात्राओं को कठिन परिश्रम और विशिष्ट स्थान के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)