Prayagraj: प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के पूर्व संगम तट पर मची भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर को रख दिया है. जिसके बाद मेले स्थल पर भयावह मंजर पैदा हो गया है.बुधवार देर रात हुए हादसे में कई लोग घायल हुए है तो कई लोगों की मौत हो गई है.प्रशासन ने हादसे में किसे के मरने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है जबकि बताया जा रहा है कि हदसे में दर्जों लोगों की मौत हुई है ओर कई लोग घायल हुए है.
तस्वीरों में देखें हादसे की भयावह तस्वीरें…
संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
प्रशासन ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन खबरों के अनुसार 14 शव अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
प्रशासन की ओर से मृतकों और घायलों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गई है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भयावह मंजर देखा.
भगदड़ के तुरंत बाद पूरा संगम तट अफरा-तफरी में बदल गया। हर ओर लोगों का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल बिखरे पड़े थे.
इस घटना में कई लोग अपनों को खोने के बाद बिलख रहे थे। मृतकों के परिजनों के चेहरे पर दर्द और अविश्वास साफ तौर पर झलक रहे थे.
परिजनों ने शवों का हाथ नहीं छोड़ा और डर रहे थे कि कहीं उनका प्रियजन फिर से खो न जाए.
रात करीब 1:30 बजे अचानक भीड़ का दबाव बढ़ने लगा और बैरिकेडिंग टूट गई, जिससे भगदड़ मच गई.
सभी घायलों को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद प्रशासन ने एहतियातन गुरुवार को होने वाले अमृत स्नान कार्यक्रम को रद्द कर दिया है
हादसे के बाद प्रयागराज जंक्शन, सिविल लाइन और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है
प्रयागराज के सीएमओ ने मोर्चरी हाउस पहुंचकर मृतकों की पहचान कराई और उनके परिजनों को सूचित किया.