Mahakumbh 2025: आज मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ की त्रिवेणी संगम का ये दूसरा अमृत स्नान बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ के बीच कई श्रद्धालुओं की जहां मौत हो गई वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मची भगदड़, श्रद्धालुओं के लिए अमंगल बनी मौनी अमावस्या
पीड़ितों के लिए अमंगल बनी मौनी अमावस्या
बताया जा रहा है कि महाकुंभ की संगम नगरी में हुई मौत से मची भगदड़ की घटना ने पीड़ितों के लिए मौनी अमावस्या को अमंगल बना दिया. दूसरी ओर मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए कई घाटों पर गंगा स्नान करने पहुंचे हैं. वहीं महाकुंभ की संगम तट पर बीते मंगलवार की आधी रात में मची अफरातफरी के बाद महाकुंभ के अखाड़ों ने अमृत स्नान को ही निरस्त कर दिया. जहां अखाड़ा परिषद का कहना है कि अब ये स्नान वसंत पंचमी पर होगा, वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि “प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है. मैं घायल श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों.”
अखिलेश यादव ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा
दूसरी ओर 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ की सफलता अचानक असफलता में बदल गई, जिसे देख भाजपा सरकार भी हैरान रह गई. गजब की बात तो ये है कि महाकुंभ को लेकर भाजपा को ताने मारने के इंतजार में बैठी ये विपक्षी पार्टियां भला आज मौनी अमावस्या के दिन घटी इस घटना को कैसे छोड़ सकती है.
इसका फायदा उठाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लेते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. कहा कि, महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए. और तो और जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए. दूसरी ओर बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए महाकुंभ में हुई घटना का जिम्मेदार ठहराया है.