थानों पर पुलिसकर्मियों को ऐसे मिलेगी काम से राहत, जारी हुआ आदेश
डिजिटल इंडिया के तर्ज पर वाराणसी जिले की पुलिस अब स्मार्ट होने के लिये एक कदम आगे बढ़ चुकी है। जिले के एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज ने रविवार को अपने मातहतों संग पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने ये ऐलान किया कि थानों में जल्द ही हेल्प डेस्क बनाये जायेंगे ताकि आने वाले व्यक्तियों को भटकना नहीं पड़े।
एसएसपी ने दिए निर्देश
एसएसपी ने सम्मेलन में उपस्थित पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिये सम्बन्धित विभाग और अधिकारी को आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित पुलिस कर्मचारी और थाना प्रभारियों को एसएसपी ने निर्देश दिया कि कोई भी कोताही न बरती जाए।
पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया
इस दौरान उन्होंने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया। कोई पुलिसकर्मी या विभाग से जुड़ा हुआ कर्मचारी अपनी समस्यायों को लेकर हेल्पलाइन नंबर 0542-2502644 पर फोन करके अपनी समस्यायों को रजिस्टर्ड करा सकता है। समस्या दर्ज होते ही जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द कर्मचारियों की समस्या का निस्तारण करने का टास्क भी दिया जाएगा।
Also Read : कांस्टेबल भर्ती 2018 : यूपी 100 ऐसे करेगी आपकी मदद
यूपी-100 के पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
मीटिंग के दैरान एसएसपी ने पिछले दिनों रोहनियां के सागरपुर दरेखू में सिवान में गिरी लड़की को रेस्क्यू करके पीआरवी जवान के द्वारा जान पर खेल कर निकाले जाने वाली पीआरवी को 5000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रेस्क्यू ऑपरेशन करके उसकी जान बचाने वाली पीआरवी-628 टीम की एसएसपी ने प्रशंसा भी की साथ मे प्रशस्तिपत्र भी दिया।
थानों पर होगा हेल्प डेस्क
मीटिंग के दौरान एसएसपी ने जिले के सभी 25 थानों पर ‘रिसेप्शन डेस्क’ लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने हर थाने पर डे ऑफिसर नियुक्त करने तथा थाने पर आने वाले फरियादियों को ससम्मान उनकी समस्याओं को सुनने के लिये थाना प्रभारियों को निर्देश भी जारी किया। ऊन्होने इस दौरान थानों पर आने वाले फरियादियो की समस्यायों को तत्काल सुनने और उसके निस्तारण पर भी जोर दिया।
पुलिस की होगी वेबसाइट
पुलिस कर्मियों को अवकाश लेना हो या किसी भी कार्यक्रम के लिए अनुमति अब सब घर बैठे ही सम्भव हो जाएगा, इसके लिए पुलिस खुद की वेबसाइट बना रही है। इस वेबसाइट पर तमाम सुविधाएं मिलेंगी और इससे पुलिस के सभी विंगों को जोड़ा जाएगा। साथ ही सारी जानकारियां अपलोड भी की जाएगी।
वेबसाइट पर इनमियों की जानकारी, गुमशुदा लोगों की फ़ोटो, फरार बदमाशों की फ़ोटो के साथ-साथ पूरी जानकारी भी रहेगी। यही नहीं थाना क्षेत्रों का गूगल लोकेशन भी रहेगा जिससे आम लोग अपने थाना क्षेत्र जे बारे ने आसानी से जान लेंगे।
छुट्टी मिलेगी ऑनलाइन
वाराणसी पुलिस की वेबसाइट जुलाई के पहले सप्ताह में लांच होगी और उसके बाद कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी के लिए परेशान नही होगा। पुलिसकर्मी www.varanasipolice.com पर एक लिंक मिलेगा जिस पर पुलिसकर्मी अपनी आईडी बना कर आवेदन कर सकेंगे। अवकाश मिलते ही पुलिसकर्मी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज चला जायेगा। वेबसाइट से ही वीआईपी और त्यौहार पर लगने वाले पुलिसकर्मियों के ड्यूटी की भी जानकारी दी जाएगी।