Sports Award 2024: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का एलान, ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित…

0

Khel Ratna Award Winners: युवा और खेल मंत्रालय ने 2024 के लिए उन खिलाडियों की सूची जारी कर दी है, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस सूची में पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर, डी गुकेश, संग प्रवीण कुमार हैं जिन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं,पेरिस ओलिंपिक 2024 में अपनी कप्तानी में हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जिताने वाले हरमनप्रीत सिंह को भी खेल रत्न मिलेगा.
17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित करेंगी.

राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम…

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में इन विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी. इस दौरान खेल एवं युवा मंत्रालय से जुड़े मंत्री और अधिकारियों के साथ पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों के परिजन भी शामिल होंगे.

ALSO READ : बीएचयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में देरी, नए सत्र के छात्रों का बढ़ा इंतजार

34 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार …

खेल रत्न के अलावा 34 खिलाड़ियों को 2024 में खेलों में उत्कृट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसमें एथलीट सुचा सिंह और पैरा तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बेहतर कोचिंग देने के लिए पांच लोगों को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा, जिसमें बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एगनेलो कोलाको को लाइफटाइम वर्ग में शामिल किया गया है.

ALSO READ : IIT BHU को आलू के छिलके से जैविक एथेनॉल उत्पादन में मिली सफलता

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा. वहीं, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को ओवरऑल यूनिवर्सिटी विजेता के तौर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी मिलेगी. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फर्स्ट रनरअप और अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी सेकेंड रनरअप रही.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More