बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने रणवीर के फोटोशूट को हिजाब से जोड़कर निशाना साधा है. रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर सपा नेता अबू आजमी ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने अपने ट्विटर में रणवीर की न्यूड फोटो और हिजाब पहने लड़की को फोटोज को शेयर किया है.
सपा नेता अबू आजमी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से किये ट्वीट में लिखा ‘नंगे जिस्म की नुमाइश करना आर्ट व आज़ादी कहलाता है तो एक तरफ संस्कृति के मुताबिक लड़की अपनी मर्ज़ी से बदन को हिजाब से ढकना चाहे तो वह उत्पीड़न व धार्मिक भेदभाव कहलाता है. हमें आखिर कैसा समाज चाहिए? नंगी तस्वीरें सार्वजनिक करना आज़ादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं? #RanveerSingh.’
नंगे जिस्म की नुमाइश करना आर्ट व आज़ादी कहलाता है तो एक तरफ संस्कृति के मुताबिक लड़की अपनी मर्ज़ी से बदन को हिजाब से ढकना चाहे तो वह उत्पीड़न व धार्मिक भेदभाव कहलाता है।
हमें आखिर कैसा समाज चाहिए?
नंगी तस्वीरें सार्वजनिक करना आज़ादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं?#RanveerSingh pic.twitter.com/PSyTrI9Y2L
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) July 22, 2022
इससे पहले बंगाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन मिमी चक्रवर्ती ने भी ट्विटर पर रणवीर के फोटोशूट को लेकर लंबा पोस्ट लिखा. मिमी ने ट्वीट में लिखा ‘रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर हंगामा मचा हुआ है और ज्यादातर फायर इमोजी थे. हैरान हूं कि अगर ये कोई महिला होती तो क्या ऐसी ही तारीफ मिलती या फिर आप उसका घर जला देते, मोर्चा निकालते, जान से मारने की धमकी देते और स्लट शेमिंग कर रहे होते.’
We talk about Equality where is that now??!!!!You know right its your perspective that can change something or destroy it https://t.co/xFCpF3qMcr this case lets broaden our perspective coz that body comes with a lot of sacrifice trust me🙏(No salt, No sugar, No carbs…) 1/2
— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) July 21, 2022
बता दें रणवीर के इस फोटोशूट से पहले फिल्म ‘लाइगर’ के लिए विजय देवकोंडा, फिल्म ‘पीके’ के लिए आमिर खान और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन भी न्यूड फोटोशूट करवा चुके हैं.