सपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दारा सिंह ने दिया इस्तीफा, फिर से भाजपा में होंगे शामिल!
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है, समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल होकर पूर्वांचल की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. दारा सिंह चौहान वर्तमान में यूपी की घोसी विधानसभा से विधायक थे और पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री थे। विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए.
दारा सिंह चौहान अपने समाज के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं और उनका प्रभाव मऊ समेत 20 जिलों में है. वह पिछली भाजपा सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री के पद पर थे और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. दारा सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बसपा से की थी और वह साल 1996 और 2000 में राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। इसके अलावा वह 2009 में बसपा के टिकट पर घोसी से लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं। अब माना जा रहा है कि वह एक बार फिर घोसी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
वहीं, दारा सिंह चौहान के इस्तीफे को लेकर सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है कि दारा सिंह चौहान घोषी मऊ से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और कई महीनों से बीजेपी के संपर्क में थे. सपा ने घोषी और गाजीपुर लोकसभा की रिक्त 354 सीटों पर उपचुनाव की मांग की है. ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट खाली है लेकिन बीजेपी चुनाव लड़ने से कतरा रही है और चुनाव टलता जा रहा है.
Also Read: बनारसी ठंडाई के स्वाद के दीवाने हैं पर्यटक ,बाबा विश्वनाथ को भी लगता है ठंडाई का भोग