खोया पाया टीम ने बरामद किया लाखों की कीमत के फोन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस ने लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान लौटाई है। लोग खोए हुए मोबाइल पाने के लिए हिम्मत खो बैठते हैं और मोबाइल फोन खो जाने से निराश दिखते हैं।

आज एसपी पूर्वी की सर्विलांस टीम ने खोए हुए 50 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को वितरित किये।

खोए हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली है।

बता दें कि पुलिस ने जो मोबाइल फोन को लखनऊ समेत अन्य जनपदों से भी बरामद किया है।

मोबाइलों की कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार बताई गई है।

स्वामियों को सौंपा गया मोबाइल-

एसपी पूर्वी सुरेश चंद रावत ने बताया कि हरजतगंज की सर्विलांस टीम ने 50 मोबाइल फोन बरामद किया है।

जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार है।

साथ ही बताया है बरामद किए गए मोबाइल फोन लखनऊ, हरदोई समेत अन्य जनपदों से बरामद किया गया है।

सभी मोबाइल फोन मिसिंग वाले हैं।

इसमें कुछ मोबाइल कोरियर से भी उसके स्वामियों ने भेजा है।

यह भी पढ़ें: रंगीन मिजाज प्रोफेसर की डर्टी पिक्चर आई सामने

यह भी पढ़ें: होमगार्ड घोटाले में एक और गिरफ्तारी, कमांडेंट कृपा शंकर पांडे गिरफ्त में

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)