लोकसभा चुनाव के दौरान बना समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का छह महीने पुराना गठबंधन टूट गया है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
इस बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मायावती और अखिलेश यादव पर तंज कसा है। ट्वीटर पर एक गाना शेयर करते हुए नकवी ने दोनों की दोस्ती पर सवाल उठाए हैं।
मुख्तार अब्बास नकवी ने मायावती और अखिलेश यादव की तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में लिखा, ‘अजीब दास्ताँ है ये ,कहाँ शुरू कहाँ खतम। ये मंज़िले है कौनसी न वो समझ सके न हम।’
अजीब दास्ताँ है ये ,कहाँ शुरू कहाँ खतम।
ये मंज़िले है कौनसी न वो समझ सके न हम। pic.twitter.com/bAEuOXmjmn— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 25, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 और उससे पहले संसदीय सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए सपा के साथ किए गए गठबंधन से नाता तोड़ते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि भविष्य में पार्टी सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बूते लड़ेगी।
वहीं, सपा ने मायावती पर घबराहट में आकर सपा के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप लगाया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने मायावती पर सामाजिक न्याय की लड़ाई कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि बसपा प्रमुख घबराहट में सपा के विरुद्ध बयानबाजी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: गठबंधन पर फुल स्टॉप, मायावती का ऐलान – अब कभी नहीं लड़ेंगी सपा के साथ चुनाव
यह भी पढ़ें: मायावती पर SP का पलटवार, यादव वोट नहीं करते तो 4 सीटों पर सिमट जाती BSP
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)