सौरव गांगुली ने दिए राजनीति में आने के संकेत, BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफे की लगी अटकलें
देश के महान क्रिकेटरों में शुमार इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट के जरिये राजनीति में आने के संकेत दिए है. उन्होंने बताया ‘मैं कुछ ऐसी चीज शुरुआत करने की योजना बना रहा हूं, जिसमें हजारों लोगों को मदद मिल सके.’ इस ट्वीट के बाद से उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने की अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं. लेकिन, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ किया है कि सौरव गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है.
सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा ‘2022 मेरे क्रिकेट के जीवन का 30वां साल है. 1992 में मैंने क्रिकेट की शुरुआत की थी. तब से क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्रिकेट के कारण ही मुझे आप लोगों का प्यार मिला है. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी इस यात्रा के दौरान मुझे मदद की, मुझे समर्थन दिया और मुझे यहां तक पहुंचाया. आज मैं कुछ ऐसा करने की योजना बना रहा हूं जिसमें मुझे महसूस हो कि इस काम से बहुत से लोगों को फायदा होगा. मुझे भरोसा है कि जीवन के इस नए अध्याय में भी आप सब मुझे इसी तरह अपना समर्थन देते रहेंगे.’
बता दें पश्चिम बंगाल के चुनाव से पहले ही यह चर्चा थी कि सौरव गांगुली राजनीति में आएंगे. कई बार यह कहा गया कि गांगुली बीजेपी की ओर से राज्य में सीएम कैंडिडेट होंगे. हालांकि, तब उन्होंने ऐसा नहीं किया. लेकिन, आज उन्होंने संकेत दिया कि वे राजनीति में जरूर आएंगे.