सोनभद्र : दुकानदार ने SO, दारोगा और सिपाहियों को बनाया बंधक

कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है

0

कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान जगह जगह पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों पर उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी व हमले की घटनायें भी सामने आ रही है। इस बीच सोनभद्र में पुलिस को बंधक बनाने की खबर सामने आई है।

जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में बगैर प्रशासन की अनुमति के एक किराना दुकानदार ने दुकान खोली ​थी। इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक और दो सिपाही दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार ने पुलिसकर्मियो को बंधक बना लिया।

पुलिसकर्मियों के बंधक बनाये जाने से मचा हड़कंप-

sonbhadra

लॉकडाउन में बगैर अनुमति के किराने की दुकान चला रहे दुकानदार से जब पुलिस ने परमिशन दिखाने को कहा तो दुकानदार ने दुकान का शटर बंद कर दिया। इस दौरान दुकान में थाना प्रभारी महेंद्र कुमार पांडेय, संजय कुमार सब इंस्पेक्टर सहित दो कांस्टेबल को दुकान के अंदर बंद कर लिया। थाना प्रभारी सहित बंधक बनाये गए पुलिसकर्मियों की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन में हडकंप मच गया।

दुकानदार द्वारा बंधक बनाये गए पुलिसकर्मियों को 1 घंटे बाद दुकानदार ने रिहा किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन पर बिना अनुमति के दुकान चला रहे दुकानदार को दुकान बंद करने को कहने पर दुकानदार ने पन्नूगंज प्रभारी सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल को बंधक बना लिया।

इस मामले में 4 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दुकानदार उमेश अग्रहरि सहित तीन परिजन पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हुई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग को सदमा, SHO देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना से मौत

यह भी पढ़ें: पालघर : आखिर क्यों पुलिस नहीं रोक सकी मॉब लिंचिंग!

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More