सोनभद्र नरसंहार : प्रियंका से मिलने जा रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोका
सोनभद्र नरसंहार ने अब सियासी मोड़ ले लिया है। यूपी पुलिस लगातार पीड़ितों से मिलने पहुंच रहे नेताओं की गिरफ्तारी कर रही हैं। पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, उसके बाद टीएमसी के प्रतिनिधि मंडल में आये सांसद और नेताओं को एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया और अब राज बब्बर समेत जीतिन प्रसाद , आरपीएन सिंह और दीपेन्द्र हुड्डा को भी पुलिस ने बनारस एयरपोर्ट पर रोक लिया है।
राज बब्बर समेत कांग्रेस के दस नेता एयरपोर्ट पर गिरफ्तार-
एक अक्षम और निर्मम सत्तापक्ष यूपी को अपनी जागीर समझ रहा है। सरकारी ताक़त के दुरुपयोग की पराकाष्ठा ये है कि हमारी नेता @priyankagandhi जी को सोनभद्र के पीड़ितों तक पहुंचने से रोका जा रहा है और हमें उनतक पहुंचने से। pic.twitter.com/XBr7IA0UbV
— Raj Babbar (@RajBabbar23) July 20, 2019
मिर्जापुर में प्रियंका गांधी वाड्रा के हिरासत में लिये जाने के बाद उनसे मिलने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजबब्बर को भी वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। वे एयरपोर्ट पर दस सदस्यों के साथ पहुंचे थे। वाराणसी एयरपोर्ट पर राज बब्बर, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र हुड्डा, प्रजानाथ शर्मा समेत कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोक लिया।
टीएमसी नेताओं को भी लिया गया हिरासत में-
वहीं इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन, सुनील मंडल, अबीर रंजन बिस्वास और उमा सरेन शनिवार को सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। तभी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने चारों को रोक लिया। एडीएम प्रशासन, एसपीआरए, सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। टीएमसी के नेताओं को एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया।
यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार : प्रियंका का धरना समाप्त, किया ये बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें: 24 घंटे की मशकक्त के बाद सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिली सकीं प्रियंका गांधी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)