कहीं आपका भी फोन तो नहीं हो रहा टैप, इन तरीकों से लगाएं पता
वर्तमान समय मे हम सब एक दूसरे से डिजिटल रूप से जुड़े हुए है।
वर्तमान समय मे हम सब एक दूसरे से डिजिटल रूप से जुड़े हुए है। मौजूदा समय में लोग अपने लाइफ से जुड़ीं सभी चीजों के लिए स्मार्टफोन पर निर्भर होते जा रहे हैं। वही स्मार्टफोन हैकिंग और फोन टैपिंग के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आज कल हैकर्स लोगों के फोन से पर्सनल डेटा को चुराने के साथ फोन टैप करके ऑडियो कॉल तक रिकॉर्ड कर लेते हैं। ऐसे में आपको इस बात की जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण है कि किस तरीके से पहचाना जाए कि आपका फोन टैप किया गया है। तो चलिए आपको बताते है कुछ तरीकों के बारे में जिससे आप इन सब दुर्घटनाओं का शिकार होने से पहले बच सकें-
ऑडियो कॉल के समय विचित्र आवाज आना:
ऑडियो कॉल के समय अगर आपके फोन में विचित्र आवाजें सुनाई दे रहीं है, तो जरूर कोई आपके डिवाइस को टैप करने की कोशिश कर रहा है। आपके पर्सनल लाइफ की सारी जानकारी आपके फोन से इकट्ठा करने के लिए जासूसी की जा रही है। दरअसल कभी-कभी गलत कनेक्शन के कारण भी विचित्र आवाज या शोर सुनाई देने लगते हैं। वहीं अगर ऐसा कुछ है जो आपके साथ हाल ही में लगातार होने लगा है, तो समझ लीजिए कि आपका फोन टैप किया गया है।
बिना यूज किये फोन हिट होना:
दरअसल, आज कल के स्मार्टफोन ज्यादा ब्राइटनेस,हैवी गेम या ज्यादा ऐप यूज करने से जल्दी हीट हो जाते है। वहीं बिना यूज किये अगर आपका स्मार्टफोन हीट हो जा रहा है तो समझ लीजिए कि आपके फोन को टैप किया गया है। आज कल हैकर्स स्मार्टफोन से डेटा चुराने के लिए फोन में मैलेशियस ऐप इंस्टॉल करके सारी पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं।
फोन पर अचानक विज्ञापन आना:
अगर आपके स्मार्टफोन में अचानक बदलाव होने लगे जैसे-अपने आप ऐप्स चालू हो जाना, हैंग होना, अपने आप रिबूट होना या लगातार पॉप-अप विज्ञापन आना! तो मुमकिन है कि आपके फोन में स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर का यूज किया जा रहा है। यह सॉफ्टवेयर आपका व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करता है और आपके कॉल को भी रिकॉर्ड कर लेता हैं। इसके कारण आपके स्मार्टफोन की कार्यक्षमता भी धीमी हो जाती है।
ज्यादा डेटा यूज होना:
अगर आपके स्मार्टफोन को कोई टैप करने की कोशिश कर रहा है तो फोन में इंटरनेट डाटा ज्यादा तेजी से यूज होने लगता है। आपको बता दें हैकर्स इंटरनेट के जरिये मैलिशियस ऐप का उपयोग करके आपके पर्सनल डेटा को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेते हैं। जिससे इंटरनेट डाटा का यूज बढ़ जाता है। इन तरीकों से जानें डाटा यूसेज को चेक करना:-
- सबसे पहले सेटिंग में जाएं डाटा यूसेज चेक करने के लिए
- फिर नेटवर्क विकल्प पर क्लिक करें
- अब डाटा यूसेज ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको यहां पर डाटा यूसेज की जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: Mahadewa Assembly: यहां जिस पार्टी ने हासिल की जीत, सूबे में उसी की बनी सरकार
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)