सोशल मीडिया ने किया गज़ब, 3 साल से बिछुड़े भाई-बहन को मिलाया

0

सोशल मीडिया का रंग आजकल हर जगह बिखरा हुआ मिल रहा हैं,यही सोशल मीडिया बिछड़े लोगों को मिलाने में कितनी मदद कर सकता है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को बहराइच में देखने को मिला। नानपारा इलाके से तीन साल पहले गायब हुए मंदबुद्धि युवक की तस्वीर के वॉट्सऐप और फेसबुक पर वायरल हुए महज 72 घंटे ही बीते थे कि पीड़ित परिवार कोतवाली पहुंच गया। परिवार ने तस्वीर की तस्दीक कर युवक को अपना बताया है। युवक बिहार प्रान्त के मुजफ्फरनगर में है। परिजन उसे लेने बिहार रवाना हो गए हैं। यह खबर प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया के साथ नानपारा कोतवाल के प्रयासों की सराहना हो रही है।

Also Read:  अयोध्या में शुरू हुई भरतकुंड आरती

कोतवाल संजय दुबे ने दी पूरी जानकारी

कोतवाल संजय दुबे के अनुसार दो दिन पूर्व बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कार्यरत सेवा कुटीर नाम की संस्था से फोन आया कि एक युवक मिला है। कॉउंसलिंग के दौरान वह अपना नाम मोहमद अख्तर खान बता रहा है। यह भी बताया है कि वह नानपारा इलाके का रहने वाला है, लेकिन सटीक पता व परिवार के बारे में कुछ बता नहीं पा रहा है। इसके बाद संस्था ने नानपारा कोतवाल को वॉट्सऐप पर फोटो भेजी। कोतवाल ने आसपास के लोगों को फोटो दिखाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जिस पर कोतवाल ने फेसबुक व वॉट्सऐप का सहारा लिया। कोतवाल ने अपने फेसबुक अकाउंट और वॉट्सऐप ग्रुप पर फोटो के साथ डिटेल साझा की।

Also Read: राहुल गांधी का नया पोस्टर जमकर धूम मचा रहा सोशल मीडिया में…

भाई-बहन पहुंचे कोतवाली

सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होने के बाद रुपईडीहा थाने के सम्मन ग्राम के रहने वाले जमाल खान के वॉट्सऐप पर डिटेल पहुंची। उन्होंने पहचान करते हुए परिजनों से जानकारी साझा की, जिसे देख परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। जमाल व सायरा ने नानपारा कोतवाली पहुंचकर फ़ोटो को तस्दीक की और युवक को अपना भाई बताया। सायरा ने बताया कि 26 फरवरी 2015 को भाई मोहम्मद अख्तर घर से गायब हो गया था। वह मंदबुद्धि है। उस वक़्त ये मुंबई जाने की बात परिजनों से कहते थे। गायब होने के बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। भाई-बहन ने उस वक़्त इलाके में लगवाए गए गुमशुदा सबंधी पोस्टर व थाने में दी गयी तहरीर भी दिखाई।

Also Read:  2018 के आंदोलन में कोई केजरीवाल पैदा नहीं होगा: अन्ना

संस्था से बात कराकर परिवार को भेजा बिहार

युवक के परिवार की पुष्टि हो जाने के बाद कोतवाल संजय दुबे ने उनकी बात सेवा कुटीर संस्था से बात कराते हुये बिहार के मुजफ्फरपुर भेज दिया है। वहीं इलाके में उनकी तरफ से किए गए इस प्रयास की लोग काफी प्रसंशा कर रहे हैं।

साभार: (नवभारत टाइम्स )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More