…तो इस वजह से मिथुन दा के साथ काम नहीं चाहती थी अभिनेत्रियां ?
80 और 90 के दशक के दिग्गज अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कौन नहीं जानता या यूं कहें कि उनके अभिनय को कौन नहीं पसंद करता है. उन्होने हिंदी सिनेमा में अनगिनत हिट फिल्में दी हैं, लेकिन यह सब करना इतना आसान नहीं था. हाल ही में उन्होने एक रियलटी शो के दौरान संघर्ष के समय को याद करते हुए अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि, ”एक वो दौर था जब अभिनेत्रियां मेरे साथ काम नहीं करना चाहती थीं. उन्होने बताया कि, सब उन्हें बी ग्रेड एक्टर मानती थी. ” ऐसे में आइए जानते हैं कैसे बदली मिथुन दा की तकदीर और बन गए सुपर स्टार…
”मेरे साथ अभिनेत्रियां नहीं करना चाहती थीं काम”
फिल्म ”मृगया” से अभिनेत्री ममता शंकर के साथ डेब्यू करने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि, शुरूआती दौर में कोई भी बड़ी हीरोइन मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं होती थी. सभी को लगता था कि, मै एक छोटा कलाकार हूं. यहां तक कुछ लोग तो यह भी सोचते थे की मै कभी हीरो बन भी पाउंगा या नहीं . इसके आगे उन्होने बताया कि, इन सबके बारे में आज भी सोचकर बहुत दुख होता है. वे बताते हैं कि, अक्सर अभिनेत्रियां फिल्म की घोषणा के बाद मेरा नाम सुनकर बाहर हो जाया करती थीं.
तकदीर ने बना दिया हीरो
इसके साथ ही, कई अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से इस बात को लेकर असुरक्षित थे कि वह एक दिन फिल्मी दुनिया में प्रसिद्ध हो जाएगा. इसके बाद, कई सह-कलाकारों को धमकी दी गई कि अगर वे मिथुन के साथ काम करेंगे तो फिर कोई एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करेगी. अभिनेता ने बताया कि, जीनत अमान ने उनके साथ काम करने का जोखिम उठाया था. निर्देशक ब्रिज सदाना ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘तकदीर’ बनाने का निर्णय लिया और जीनत अमान को बताया कि मिथुन इसमें लीड एक्टर होगा.
Also Read: जानें जॉब से लेकर वायरल वड़ा पाव गर्ल बनने तक का सफर ……
मिथुन दा ने जीनत अमान का किया शुक्रिया
दा बताते हैं कि, जब निर्देशक ने मेरा साथ काम करने को लेकर जीनत अमान से सवाल किया तो उन्होने हामी भर दी. जीनत अमान के साथ काम करने के बाद कई सारी अभिनेत्रियों ने उनके साथ काम करने का फैसला लिया, जिसकी वजह से वे जीनत अमान का अभार व्यक्त करते हैं. इसके बाद उन्होने कई सारी हिट फिल्म दी, जिनमें ‘यादों की कसम’, ‘बात बन गई’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शेरा’ जैसी बड़ी फिल्मे में काम करने का मौका मिला.