जीत के बाद लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पढ़िए पूरी खबर

0

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में शुक्रवार को परिणाम आने के बाद यहां बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की जीत पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगे। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में निकाय चुनाव में प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के सख्त होने के दावे ध्वस्त हो गए। अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत पर खुशियां मनाते हुए समर्थकों ने न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया बल्कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।

Also Read:  मायावती ने सीएम योगी से बोला, बैलेट पेपर से कराए दोबारा चुनाव

प्रत्याशी बब्बो परवीन और सथियों पर मुकदमा दर्ज

मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने सिकंदराबाद के नवनिर्वाचित बसपा प्रत्याशी बब्बो परवीन और 150 समर्थकों के खिलाफ 188/153बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। निर्वाचित चेयरमैन समेत 150 पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही कल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। परिणाम आने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी बब्बो परवीन के समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समर्थकों का वीडियो वायरल हो गया। करीब 48 सेकेंड़ के इस वीडियो में प्रत्याशी के समर्थक सड़क पर हाय-हुल्लड़ के साथ नाच रहे है और साथ ही खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस प्रत्याशी के समर्थक खुशी का इजहार करते हुए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगा रहे हैं।

 Also Read:  गोरखपुर में बच्चों के मौतों का सिलसिला जारी

सिकंदराबाद शहर में तनाव का माहौल

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिकंदराबाद में तनाव का माहौल है। भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस मामले का संज्ञान लिया है, साथ ही मामले की जानकारी ऊपर भेजी गई है। कोतवाली में उपनिरीक्षक अशोक कुमार की तरफ से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया कि एक की शाम को थाने पर मिली सूचना पर वे दनकौर तिराहे पर पहुंचे तो वहां देखा कि बीच मार्ग में कुछ लोग इकट्ठा थे। यह सभी लोग बसपा समर्थित प्रत्याशी बब्बो परवीन के विजेता होने पर उसके समर्थन में विजयी जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे। बब्बो परवीन अपने करीब 100-150 समर्थकों को उकसा रही थीं, जिससे मार्ग यातायात बाधित हो गया। पुलिस के मना करने के बावजूद उन्होंने जुलूस निकालना शुरू कर दिया। इनकी वीडियो बनवाई गई। अतिरिक्त फोर्स के आने पर ये लोग सड़क किनारे की गलियों में हुड़दंग मचाते हुए भाग निकले। इस मामले में पहले 100-150 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Also Read:   दिल्ली टेस्ट में भारत ने कैच छोड़ श्रीलंका को फालोआन से बचाया

वीडियो वायरल के बाद टूटी पुलिस वालों की नींद  

चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के विजयी जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने जुलूस निकाला। पुलिस का दावा है कि जुलूस नहीं निकलने दिया। जैसे ही उन्हें जुलूस निकालने की भनक लगी उन्होंने मौके पर जाकर उसे रुकवाया। परसों मतदान केंद्र के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इसके बाद भी कुछ खुरापातियों ने जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे तक लगा दिए, लेकिन पुलिस प्रशासन को या तो इसकी भनक तक नहीं लगी या फिर वह जान बूझकर अनजान बनी रही। मतगणना के अगले दिन शनिवार को इस मामले की वीडियो वायरल हुई तो पुलिस-प्रशासन हरकत में आया।

Also Read:  जानवरों पर आया डीएम को प्यार, जल्द ही करेगीं ये इंतजाम

खुफिया विभाग को किया अलर्ट

विवादित वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। खुफिया टीमें भी वीडियो की असलियत जानने के प्रयास में जुटी रही। साथ ही वीडियो को लेकर शहर में हो रही प्रतिक्रिया पर भी निगाह रखी जा रही है।

साभार: (www.jagran.com)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More