भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छठा दिन: ब्रह्मपुत्र नदी में राहुल गांधी ने किया नाव की सवारी

0

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज छठा दिन है. यात्रा आज असम में ही आगे बढ़ेगी. राहुल ने आज (19 जनवरी) ब्रह्मपुत्र नदी में सफर किया. वे दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली पहुंचे.

Also Read : 22 जनवरी भारत के विश्वास, लोकआस्था व गौरव की पुर्नप्रतिष्ठा का दिन: सीएम योगी

यहां जयराम रमेश ने कहा- असम के मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कोई नहीं रोक सकता. हमने कोई नियम नहीं तोड़ा. असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोग सड़क पर न आएं और राहुल गांधी को न देख पाएं. उन्हें जो कुछ करना है, करने दीजिए. हमें जो कुछ करना है, वो हम करेंगे.

राहुल बोले- यात्रा का लक्ष्य अन्याय के खिलाफ लड़ना

गुरुवार 18 जनवरी को यात्रा नगालैंड से असम पहुंची. यहां शिवसागर जिले में राहुल ने आमसभा को संबोधित किया. राहुल ने कहा- भाजपा और RSS देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अन्याय कर रही है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य हर धर्म, हर जाति के लोगों को एकजुट करने के साथ इस अन्याय के खिलाफ लड़ना भी है.
राहुल ने असम में भाजपा की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा- असम में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. भाजपा देश में नफरत फैलाने के साथ जनता का पैसा लूट रही है. हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम का मुद्दा उठाएंगे.
राहुल ने कहा- मणिपुर में सिविल वॉर का माहौल बना हुआ है. PM मोदी आज तक वहां नहीं गए. नागालैंड में PM ने बड़े वादे किए थे. वहां के लोग पूछ रहे हैं कि PM के वादों का क्या हुआ. ऐसी ही चीजें असम में भी हो रही हैं.
उधर असम के जोरहाट में यात्रा का रास्ता बदलने पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इसके मुख्य आयोजक केबी बायजू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More