एयरपोर्ट पर ही आधा दर्जन सांसद लिए गए हिरासत में
असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के ड्राफ्ट को लेकर पनपे हालातों का जायजा लेने के लिए असम पहुंचे टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने सिलचर एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी है। इतना ही नहीं प्रतिनिधी मंडल ने पुलिस पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी के अनुसार टीएमसी के 6 सांसदों और 2 विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है।
असम के 40 लाख लोगों का नाम नहीं है
एनआरसी के बाद असम में हालात का जायजा लेने पहुंचे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में 6 सांसद और दो विधायक शामिल हैं। असम में एनआरसी का दूसरा ड्राफ्ट आने के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है। ममता बनर्जी एनआरसी के अपडेट पर लगातार सवाल खड़ा कर रही हैं। इस लिस्ट में असम के 40 लाख लोगों का नाम नहीं है।
उनके साथ एयरपोर्ट पर धक्कामुक्की की गई
ऐसे में ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को असम भेजा था, जिसे पुलिस ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया। टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने असम पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके साथ एयरपोर्ट पर धक्कामुक्की की गई।
Also Read : बालिका गृह की बच्चियों की दास्तां सुनकर कांप गए अधिकारी
बता दें कि 30 जुलाई को असम में एनआरसी का दूसरा ड्राफ्ट जारी किया गया। इसके तहत 2 करोड़ 89 लाख 83 हजार 677 लोगों को वैध नागरिक माना गया।जबकि करीब 40 लाख लोग अवैध पाए गए हैं।
ममता बनर्जी ने कहा था, ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे। बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इससे देश में गृहयुद्ध की स्थिति बन जाएगी, खूनखराबा होगा।
मैं मातृभूमि को बंटते हुए नहीं देखना चाहती
ममता ने कहा- एनआरसी के बहाने बीजेपी असम में वोट बैंक की राजनीति खेल रही है। एनआरसी में जिनके नाम नहीं आए हैं उनमें सभी बांग्लादेशी नहीं है. इसमें बंगाली और बिहारी हैं। 40 लाख से ज्यादा लोगों ने असम में रूलिंग पार्टी के लिए वोट किया था और आज अचानक अपने ही देश में उन्हें शरणार्थी बना दिया गया है। मैं अपनी मातृभूमि को ऐसी हालत में नहीं देखना चाहती, मैं मातृभूमि को बंटते हुए नहीं देखना चाहती।
एनआरसी मसले पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटी टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता की पार्टी में ही बगावत हो गई है। असम में टीएमसी के दो नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।
असम की जमीनी सच्चाई में काफी अंतर है
टीएमसी छोड़ने वाले नेता दिगंत सैकिया और प्रदीप पचोनी ने कहा कि ममता बनर्जी को एनआरसी की वास्तविक सच्चाई पता नहीं है। बिना किसी जानकारी के उन्होंने एनआरसी की निंदा की है। दिगंत सैकिया ने कहा कि ममता बनर्जी जो कह रही हैं उसमें और असम की जमीनी सच्चाई में काफी अंतर है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)