सीवान के लड़के ने गर्लफ्रेंड को पाने के लिए बदला धर्म, सरवन से बना साहिल अली

0

देश में आज कल प्यार को लेकर काफी मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक कहानी सिमा और सचिन की काफी सुर्ख़ियों में थी, जहां एक ऑनलाइन गेम के माध्यम से हुए प्यार के चलते महिला ने चार बच्चों सहित पाकिस्तान से भारत आ गई. अब वहीं एक मामला सामने आ रहा है. जहां बिहार के एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के लिए अपना धर्म बदल कर सरवन चौहान से साहिल अली बन गया.

इतना ही, नहीं, उसने अपना रूप बदल लिया है. फिलहाल वह एक मदरसे में मौलबी बनकर रह रहा है. जब सरवन के नए लुक की फोटो उनकी गर्लफ्रेंड ने लोगों को दिखाई तो सभी हैरान रह गए. कुछ ही देर में उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका सरवन को ऐसा करने के लिए बरगला रही है. अब ये मामला थाने भी पहुंच गया है.

पूरा मामला…

पूरा मामला सीवान के मैरवा बाजार के मिस्कार टोली का है. बताया जाता है कि सरवन के पिता प्रदीप चौहान करीब नौ साल पहले बच्चों को पढ़ाने और जीविकोपार्जन के लिए गोपालगंज जिले के हरपुर गांव से यहां आकर बसे थे. सरवन तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं. वह मैरवा में ही एक दुकान पर काम करता था. चर्चा है कि करीब तीन-चार साल पहले उसकी मुलाकात मोहल्ले में ही रहने वाली रोजी नाम की लड़की से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद सरवन रोजी से शादी कर उसके साथ जिंदगी गुजारना चाहता था. लेकिन रोजी और सरवन के बीच धर्म की दीवार खड़ी थी. तो सरवन रोज़ी को पाने के लिए साहिल अली बन जाता है.

मां ने प्रेमिका पर धोखे से अपहरण करने का आरोप लगाया…

मिस्कर टोली निवासी नैना देवी ने बेटे सरवन का धर्म परिर्वतन कर गायब कर देने का आरोप प्रेमिका पर लगाया है। मां का कहना है कि उनके बेटे को रोजी खातून ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे करीब सात महीने पहले भगाकर ले गई। फिर बेटे का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मौलाना बना दिया। इसके बाद किसी मदरसे में रखवा दिया है। रोजी ने ही बेटे की मौलाना वाली तस्वीर पूरे मोहल्ले में वायरल कर दी है। सरवन की मां ने बेटे को वापस लाने की प्रशासन से गुहार लगाई है।

मिस्कार टोली निवासी नैना देवी ने बेटे की प्रेमिका पर धर्म परिवर्तित करा गायब करने का आरोप लगाया. मां का कहना है कि करीब सात माह पहले रोजी खातून ने उसके बेटे को अपने प्रेम जाल में फंसाया और अपने साथ ले गयी. फिर बेटे का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मौलाना बना दिया. इसके बाद उसे एक मदरसे में रखा गया है. रोजी ने मौलाना के बेटे की तस्वीर पूरे मोहल्ले में वायरल कर दी है. सरवन की मां ने प्रशासन से बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है.

रोजी ने कहा कि वह युवक सिर्फ उसका दोस्त है…

इस मामले की आरोपी लड़की रोजी खातून ने कहा कि सरवन उसका सिर्फ दोस्त था. वह उसके बारे में कुछ नहीं जानता. रोजी ने कहा कि सरवन बालिग है. वह जानता है कि उसे क्या करना है. वह कोई छोटा बच्चा नहीं है जिसे बरगलाया जा सके. रोजी ने कहा कि वह अपनी मां की इच्छा से शादी करेंगी.

सरवन ने आधार कार्ड पर भी बदला नाम…

सरवन चौहान ने अपना नाम बदलकर साहिल अली रख लिया है. उन्होंने यह जल्दबाजी में नहीं किया. बल्कि उन्होंने शपथ पत्र बनवाकर आधार कार्ड में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है. इस मामले पर विवाद बढ़ता देख युवक सरवन उर्फ साहिल ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करने की बात कह रहा है.

पुलिस कर रही मामले की जांच…

इस मामले में सीवान सदर एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है.

Also Read: हिंदुत्व की पिच बिछा रहे योगी तो कास्ट पॉलिटिक्स पर टिके हैं अखिलेश

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More