Silver Separation: तेजी से ट्रेंड में आया ”सिल्वर सेपरेशन”, जानें क्या है यह ?
Silver Separation: भारत में शादी करना संस्कार और संस्कृति से जुड़ा है. यह परिवार और समाज दोनों में अपनी सीमा है. शायद यही कारण है कि भारत की तलाक दर विश्व में सबसे कम, सिर्फ 1 प्रतिशत है. अगर एक पति-पत्नी अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं, तो भी वे अपने बच्चों, परिवार और समाज के दबाव में अपना संबंध निभाते रहते हैं. हालांकि, अब इस प्रचलन में परिवर्तन आने लगा है. अब लोग शादी के कई सालों बाद भी अपने प्रेमी से अलग होने के लिए तलाक लेते हैं. भारत भी पश्चिमी देशों में वर्षों से चला आ रहा यह चलन देखता है. यही वजह है कि, इसे “सिल्वर सेपरेशन” कहा जाता है.
क्या है Silver Separation ?
50 से 70 की उम्र में तलाक लेने का निर्णय लेने वालों को सिल्वर सेपरेशन कहा जाता है. यदि डिवोर्स फाइल कर रहे हैं, तो शादी के 25 साल बाद सिल्वर एनिवर्सरी मनाने की जगह यह सिल्वर सेपरेशन है. यह दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. अमेरिका में यह चलन पिछले तीन दशक में तिगुना हो गया है, जैसा कि आंकड़े बताते हैं.
बढती उम्र में सेपरेशन की क्या है वजह ?
50 से 70 की उम्र में तलाक लेने का निर्णय लेने वालों को सिल्वर सेपरेशन कहा जाता है. पार्टनर कभी-कभी अपने रिश्ते से खुश नहीं होते, लेकिन वे बच्चों के लिए साथ रहते हैं. वे नहीं चाहते कि उनके तलाक का प्रभाव उनके बच्चों और उनके करियर पर पड़े. लेकिन बच्चे शादी के 25 से 30 साल बाद तक अपने जीवन में स्वतंत्र हो जाते हैं. ऐसे में यह कार्य करना आसान होता है. इसमें बच्चे अक्सर अपने पेरेंट्स का साथ देते हैं. वे चाहते हैं कि माता-पिता के दैनिक संघर्ष और संघर्ष से दूर रहें. क्योंकि अकेले रहना दुखी रहने से बेहतर है. यही वजह है कि लोग सिल्वर सेपरेशन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
समझौतों से निराश
शादी में दोनों पक्षों को बहुत कुछ तय करना पड़ता है, लेकिन उनकी थकान उनकी जिंदगी को कठिन बना देती है. अगर ये समझौते अक्सर एक ही पार्टनर से होते हैं. ऐसे में वे अलग होने का निर्णय लेते हैं और अपनी बाकी जिंदगी इसी थकान से बिताना नहीं चाहते हैं.
आगे के रास्ते हैं खुले
पुराने समय में लोग ढलती उम्र में फिर से शादी करने की सोच तक नहीं करते थे, लेकिन आज नई शुरुआत करना आसान और संभव है. वयस्क लोगों ने नए संबंधों की शुरुआत की है. ऐसे में सेपरेशन के बाद भी विकल्प खुले रहते हैं.
मिडलाइफ क्राइसिस का कारण
मिडिलाइफ क्राइसिस भी लोगों को सिल्वर सेपरेशन कर सकता है. वास्तव में, एक उम्र के बाद रिश्ते में पहले की तरह उत्साह नहीं रहता है. ऐसे में संबंध बोझिल और बेकार होने लगता है, इसके कारण भी पार्टनर अलग हो जाते हैं.
Also Read: Fallopian Tube ब्लॉक होने के ये है संकेत, महिलाएं तुरंत कराएं जांच
जीवन अपने ढंग से जीना
जीवन में हर किसी के कई सपने होते हैं, लेकिन शादी करने और कई जिम्मेदारियों को लेने के बाद ये सपने अक्सर अधूरे रह जाते हैं. जब पार्टनर एक दूसरे को समझते हैं, तो ये सपने भी पूरे हो सकते हैं. लेकिन बड़ी उम्र में ही कुछ लोग अपने हिसाब से जिंदगी जीने का फैसला लेते हैं जब ये सहयोग नहीं मिलता है.