शुभमन के नाम एक और रिकार्ड, इस बार की गावस्कर की बराबरी

0

अपने छोटे से टेस्ट करियर में शुभमन गिल लगातार कई रिकार्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। गिल के नाम जुड़ने वाला सबसे ताजातरीन रिकार्ड है कि वह चौथी बारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।

गिल ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया।

मैच के पांचवें दिन मंगलवार को जब गिल ने जोस हेजलवुड की गेंद पर वाईड कवर में शॉट लगाकर दो रन चुराकर अर्धशतक पूरा किया तब उनकी उम्र 21 साल 133 दिन थी।

गिल से पहले यह रिकार्ड भारत के महानतम सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन बनाए थे।

गिल ने मेलबर्न टेस्ट के साथ डेब्यू किया था और वह अब तक 45, 25, 50, 31, 7 और 57 (यह पारी खबर लिखे जाने तक जारी थी) रनों की पारियां खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद सिराज ने पिता को याद कर कहा- काश के वह होते…

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बने सर्वश्रेष्ठ ODI क्रिकेटर, विराट कोहली बने ‘Spirit of Cricket’

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More