सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता अटैक…
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की ओर से ओबीसी महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक अंजान शख्स ने जूते से हमला कर दिया। बताया जा रहा है युवक कार्यक्रम एक वकील के वेश में दाखिल हुआ था। हालांकि,इस जूता अटैक में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए है। मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
also read : नम्रता मल्ला की बोल्ड तस्वीरों ने बढाया इंटरनेट का पारा ….
वकील के वेश में कार्यक्रम में दाखिल हुआ था हमलावर
सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की तरफ से आयोजित ओबीसी महासम्मेलन कार्यक्रम में एक व्यक्ति वकील के वेश में दाखिल हुआ था। हालांकि, उसे सुरक्षा पर तैनात सिपाहियों ने संदिग्ध के तौर पर नहीं लिया था । ऐसे में मौका मिलते ही युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया, भारी भीड़ की वजह से जूता स्वामी प्रसाद तक नहीं पहुंच सका, इस घटना से आक्रोशित उनके समर्थकों ने जूता से हमला करने वाले युवक की जमकर पीटाई कर दी ।
स्वामी प्रसाद के बयानों से था दुखी
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस प्रशासन ने आक्रोशित भीड़ से मुश्किल से छुड़ाते हुए अपने कब्जे में लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस मामले में शामिल युवक का नाम का खुलासा हुआ है, आरोपी युवक का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि, वह स्वामी प्रसाद मौर्य के हालिया बयानों से वह दुखी था। इसलिए उसने मजबूर होकर इस हमले का प्लान किया और उसे आज अंजाम दिया ।
also read : आखिर क्यों मनाई जाती है नागपंचमी …?
ये है पूरा मामला
सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की ओर से ओबीसी महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सपा के कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, इसी दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे हुए थे। इसी दौरान वहां पर पहले से वकील के ड्रेस में मौजूद आकाश सैनी नाम के युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया। इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए। इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया। उसकी कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद पर हमले का मामला गरमा गया है।