Shoaib-Sana Marriage: शोएब मलिक ने पाक अभिनेत्री से रचाई तीसरी शादी
सानिया मिर्जा का शोएब से हुआ तलाक ?
Shoaib-Sana Marriage: भारत की पूर्व मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा बीते कुछ दिनों से अपने पति पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाग को लेकर उड़ रही अफवाहों की वजह से चर्चा में बनी हुई थीं. इन्हीं अफवाहों के बीच एक चौंका देने वाली खबर सामने आयी है. इसमें सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी रचा ली है. मलिक की यह तीसरी शादी है.
आपको बता दें कि ऐसी अफवाह फैल रही थी कि इन दिनों शोएब मलिक सना जावेद को डेट कर रहे थे. वहीं मलिक ने पिछले साल सना के जन्मदिन पर उनको विश भी किया था. इतना ही नहीं मलिक ने सना के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की थी. इन सब अफवाहों के बीच शोएब और उनकी तीसरी पत्नी सना ने आज यानी 20 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की है. गौरतलब कि सानिया मिर्जा से शोएब ने दूसरी शादी रचाई थी.
– Alhamdullilah ♥️
"And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 20, 2024
2010 में सानिया से रचाई दूसरी शादी
आपको बता दें कि साल 2010 में भारतीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने शादी रचाई थी. दोनों की शादी ट्रेडिशनल मुस्लिम स्टाइल में संपन्न हुई थी. इस पश्चात बीते कुछ सालों पहले सानिया मिर्जा ने एक प्यारे से बच्चे को जन्म भी दिया , जिसका नाम उन्होंने इजहान रखा है. साल 2018 में इजहान का जन्म हुआ था. बीते कुछ समय से सानिया और शोएब का रिश्ता सही नहीं चल रहा था. लगातार दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थी. दूसरी ओर इस बीच शोएब मलिक की सना जावेद के साथ हुई नई शादी ने सबको हैरान कर दिया है.
शोएब ने की थी इससे पहली शादी
हैदराबाद की रहने वाली आयशा सिद्दकी जो पेशे से टीचर है के साथ 2002 में शोएब मलिक ने अपनी पहली शादी रचाई थी. हालांकि जब आयशा ने इस बात का खुलासा किया था तो शोएब ने इस शादी से इनकार किया था. लेकिन मामला तूल पकड़ा देख शोएब ने इस सच को स्वीकार लिया था. इस मामले में आयशा ने शोएब के खिलाफ धोखेबाजी की शिकायत दर्ज कराते हुए एक वीडियो क्लिप भी जारी किया था. आयशा ने कहा था कि वह बस शोएब से तलाक लेना चाहती है और फिर सानिया से शादी से पहले आयशा ने मलिक से तलाक ले लिया था. इसके बाद पाक क्रिकेटर ने गुजारा भत्ता के तौर पर आयशा 15 करोड़ रुपये भी दिए थे.
Also Read : नहीं रहे अटल, पीएम मोदी समेत कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
क्या शोएब ने सानिया से ले लिया है तलाक ?
हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है. इसमें उन्हें एक रहस्यमय लिखावट में अपनी बात कहते हुए लिखा है कि ‘शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपना हार्ड चुनें. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपना हार्ड चुनें. कर्ज में डूबा रहना मुश्किल है. आर्थिक रूप से अनुशासित होना कठिन है. अपना हार्ड चुनें. संवाद मुश्किल है. संवाद न करना कठिन है. अपना हार्ड चुनें. जीवन कभी भी आसान नहीं होगा. यह हमेशा कठिन रहेगा. लेकिन हम अपना कठिन चुन सकते हैं. समझदारी से चुनें.’ हालांकि, अभी तक तलाक को लेकर अभी सानिया या शोएब की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस वजह से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि शोएब ने सानिया को तलाक दिया भी है या नहीं.