लाइव शो में हुई शोएब अख्तर की बेइज्जती, एंकर ने कहा- आप शो से चले जाओ; वीडियो में देखें पूरा ड्रामा

0

एक तरफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। वहीं, दूसरी ओर कई पाकिस्तानी खिलाड़ी आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

ताजा मामला पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से जुड़ा है। शोएब अख्तर को एक लाइव शो में बेइज्जती का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तानी चैनल PTV स्पोर्ट्स के एक Live शो के दौरान ही शोएब अख्तर भड़क गए और एंकर के अपमान करने पर बीच में ही शो छोड़कर चले गए।

जिस शो में शोएब अख्तर की बेइज्जती की गई, उसमें उनके अलावा सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर जैसे दिग्गज मौजूद थे। शो के बीच में ही प्रोगाम की एंकर ने शोएब अख्तर को अपमानित कर दिया। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लाइव शो के दौरान हुई शोएब अख्तर की बेइज्जती ?

PTV स्पोर्ट्स के इस शो में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के बारे में बात हो रही थी। शो में शोएब अख्तर पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे थे।

चर्चा के दौरान अख्तर ने पाकिस्तान के दो गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस राउफ की तारीफ की। अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स की टीम से ये दोनों सामने आए।

इस पर शो के होस्ट नौमान नियाज ने अख्तर को टोकते हुए कहा कि ‘शाहीन पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए खेले हैं।’ इसी बीच शोएब जबाव देते है कि ‘मैं हैरिस राउफ की बात कर रहा हूं।’ अख्तर ने जिस अंदाज में यह बात कही वो एंकर को पसंद नहीं आई।

एंकर ने शोएब अख्तर को ये तक कह दिया कि, ‘आप थोड़े असभ्य तरीके से बात कर रहे हैं। मैं यह कहना तो नहीं चाहता लेकिन आपको अगर ओवरस्मार्ट बनना है तो आप इस शो से जा सकते हैं। मैं आपसे ये बात ऑन एयर कह रहा हूं।’

सातवें आसमान पर पहुंचा शोएब अख्तर का गुस्सा-

इतना सुनते ही शोएब अख्तर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने लाइव ही PTV स्पोर्ट्स चैनल में क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया।

शोएब ने कहा कि मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया है, वह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इसके बाद शोएब अख्तर लाइव टीवी पर शो छोड़कर चले गए।

शोएब ने वीडियो शेयर कर कही ये बाते-

46 वर्षीय शोएब के शो छोड़ने के बाद भी होस्ट नौमान नियाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वो अपनी स्क्रिप्ट पढ़ते रहे। ऐसा लगा कि शो में कुछ हुआ ही नहीं है।

बाद में शोएब ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष साफ किया। उन्होंने बताया कि वो इस बात को वहीं पर समाप्त करना चाहते थे, लेकिन होस्ट नियाज ने उनसे माफी मांगने से इंकार कर दिया।

शोएब ने बताया कि इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देना ही बेहतर समझा। सोशल मीडिया पर शोएब के फैंस ने उनका समर्थन किया और होस्ट नियाज को पीटीवी से हटाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने विराट कोहली को बताया ‘बिगड़ैल क्रिकेटर’, कह डाली ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे को किडनैप करना चाहते थे शोएब अख्तर, खुली सच्चाई!

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More