महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन तो सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवसेना!
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर महाभारत जारी है। सोमवार को शिवसेना बहुमत के लिए जरूरी 145 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी नहीं पेश कर पाई।
इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी को सरकार बनाने का मौका दिया है।
इसके लिए राज्यपाल ने पार्टी को मंगलवार रात 8.30 बजे तक का समय दिया।
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की तैयारियां हो रही हैं।
माना जा रहा है कि अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हुई तो शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।
सूत्रों की मानें तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल कानूनी राय ली है।
मुख्यमंत्री पद को लेकर तनातनी-
राज्य में 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा ने पर्याप्त संख्या न होने के कारण सरकार बनाने का दावा पेश न करने का रविवार को फैसला लिया।
इसके बाद राज्यपाल ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को निमंत्रण दिया था।
लेकिन शिवसेना भी बहुमत के लिए जरूरी 145 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी नहीं पेश कर पाई।
इसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने का मौका दिया है।
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 सीटें, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे बन सकते हैं महाराष्ट्र के CM!
यह भी पढ़ें: BJP के साथ गठबंधन में बने रहने का कोई मतलब नहीं : संजय राउत