उद्धव ठाकरे बन सकते हैं महाराष्ट्र के CM!

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन देने पर सोमवार को कांग्रेस और राकांपा के शीर्ष नेताओं की बैठकों का सिलसिला जारी है।

समर्थन को लेकर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कार्यसमिति कोई निर्णय नहीं ले पाई है।

ऐसे में कांग्रेस ने राज्य के वरिष्ठ नेताओं को चर्चा के लिए शाम 4 बजे दिल्ली बुलाया है।

उधर राकांपा ने कोर कमेटी की बैठक के बाद कहा कि हमारे विधायक सरकार बनाने के पक्ष में है।

राकांपा ने कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई फैसला नहीं लेंगे।

राज्यपाल ने किया सरकार बनाने के लिए आमंत्रित-

बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सोमवार को शाम 7:30 बजे तक सरकार बनाने का दावा करने के लिए आमंत्रित किया है।

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र की कमान ​उद्धव ठाकरे अपने हाथ में ले सकते हैं।

माना जा रहा है कि अजित पवार को उप मुख्यमंत्री का पद मिल सकता है।

इसके अलावा जयंत पाटिल को गृहमंत्री का पद दिया जा सकता है।

मोदी मंत्रिमंडल में शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने सोमवार को राजग से अलग होने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पद को लेकर तनातनी-

राज्य में 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा ने पर्याप्त संख्या न होने के कारण सरकार बनाने का दावा पेश न करने का रविवार को फैसला लिया।

इसके बाद राज्यपाल ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को निमंत्रण दिया।

शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर तनातनी चल रही है।

राज्य में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 सीटें, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं।

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस से बातचीत की कोशिशों में लगी है।

वहीं, शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने रविवार को कहा कि शिवसेना को पहले राजग से अलग होना होगा।

 

यह भी पढ़ें: BJP के साथ गठबंधन में बने रहने का कोई मतलब नहीं : संजय राउत

यह भी पढ़ें: शिवसेना नेता संजय राउत ने साधा BJP पर निशाना, बोले – कांग्रेस से दुश्मनी नहीं

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)