महाराष्ट्र में औरंगजेब विवाद के बाद अब स्टैंडप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर विवाद मचा हुआ है. कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है जिसको लेकर अब बवाल मचा हुआ है. कुणाल कामरा के बयान पर शिवसेना और BJP जहां हमलावर हैं वहीं विपक्ष इसे अभिव्यक्ति की आजादी बता रहा है.
कुणाल ने किसी का नाम नहीं लियाः आदित्य ठाकरे
शिवसेना आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल मैंने विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा का क्लिप देखा. अब सवाल उठता है कि एकनाथ शिंदे के कार्यकर्ताओं ने यह मान लिया है कि शिंदे देशद्रोही और चोर है? क्योंकि कुणाल ने किसी का नाम नहीं लिया है. शिंदे को चोट क्यों लगी और वह अपनी गुंडागर्दी कब बंद करेंगे. पूरा देश और जनता जानती है कि देशद्रोही और चोर कौन है.
कृणाल को माफी क्यों मांगनी चाहिए…
आदित्य ठाकरे ने कहा कि कुणाल कामरा को माफी क्यों मांगनी चाहिए ? अगर एकनाथ शिंदे गद्दार और चोर हैं तो कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए. लेकिन एकनाथ शिंदे को पहले जवाब देना चाहिए कि क्या वह देशद्रोही और चोर हैं.
ALSO READ : वाराणसी: 26 मार्च को सीएम दौरा, 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देंगे नियुक्ति पत्र
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़..
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी. उसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
उपद्रवियों ने कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के सभागार में पहुंचे.
ALSO READ : BHU की पहल- अगले दो वर्षों में एक देश-एक पंचाग होगा लागू
कुणाल के समर्थन में उतरीं प्रियंका चतुर्वेदी
इस घटना के बाद शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा, “Dear Kunal, Stand strong. जिस शख्स और गिरोह को तुमने उजागर किया है, वे तुम्हारे पीछे पड़ेंगे और उनके बिकाऊ लोग भी. लेकिन यह समझ लो कि राज्य के लोग भी यही सोचते हैं ! और जैसा कि वोल्टेयर ने कहा था ‘मैं तुम्हारे विचारों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन तुम्हें बोलने का अधिकार है और मैं इसे मरते दम तक बचाने के लिए खड़ा रहूंगा.’”