वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को करें शिफ्ट- मंडलायुक्त

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बाढ़ नियंत्रण के लिए बैठक.

0

वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को वाराणसी जिले में बाढ़ नियंत्रण के संबंध में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उन्हों ने विभिन्न निर्देश दिये. कहा कि बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाल्हूपुर क्षेत्र, शहरी में नगवां, अस्सी घाट, सामनेघाट, मारुति नगर तथा वरुणा नदी में उलट प्रवाह के दौरान कोनिया, सरैया क्षेत्रों में चिन्हित सभी रैनबसेरों को पूरी तरह सही करते हुए उनको आज ही क्रियाशील किया जाये तथा इन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को शिफ्ट कर लें ताकि किसी के बाढ़ में फंसने की नौबत न आये.

रैनबसेरे पूरी तरह हों क्रियाशील

रैनबसेरे पूरी तरह से क्रियाशील हों जिसमें पीने के पानी की उचित व्यवस्था, शौचालयों की उचित साफ-सफाई, बेड, चादर, खाद्य सामाग्री की गुणवत्ता के साथ उचित आपूर्ति सुनिश्चित करायें. नगर निगम को शहर में सभी जगह तथा वरुणा नदी के किनारे पर लगातार सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया गया.

Read Also- वाराणसी में पिता की बंदूक से बेटे को गोली लगी, ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर

कोनिया से सारनाथ वाया कज्जाकपुरा सड़क पर नगर निगम को अपने कंस्ट्रक्शन विभाग के साथ पूरी तैयारी से लगातार सफाई अभियान चलाने को कहा ताकि हाइजीन पूरी तरह रहे. रेलवे पटरियों के भी साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया गया.

विभिन्न विभागों को किया सक्रिय

सेतु निगम तथा लोकनिर्माण विभाग को बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों की सड़कों के साथ जिले की सभी सड़कों तथा सेतुओं के नीचे भी सड़कों की उचित मरम्मत करने को निर्देशित किया गया. पुलिस विभाग को रैनबसेरे के पास उचित सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के साथ संबंधित क्षेत्रों में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करने को निर्देशित किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ, बीडीओ, एडीओ पंचायत, लेखपाल सभी की जिम्मेदारी तय करने तथा पशुओं हेतु भूसा, चारा, पानी की उचित पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत करने को निर्देशित किया गया. बिजली विभाग को संबंधित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था देखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि बिजली की उचित आपूर्ति के साथ बाढ़ से कोई दिक्कत न हो इसको भी सुनिश्चित किया जाये.

कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित

मंडलायुक्त द्वारा सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया की उक्त सभी निर्देशों को मंडल के वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली जिले में संबंधित विभागों के माध्यम से सुनिश्चित करायें. सिंचाई विभाग को सभी विभागों को वाट्सए ग्रुप आदि माध्यम से लगातार अपडेट देने को निर्देश दिया गया.

Read Also- नमामि गंगे की पहल, बंद करो पॉलीथिन- काशी को बनाओ सुंदर और क्लीन

अंत में मंडलायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों को पुलिस, जल पुलिस, एनडीआरएफ आदि के साथ उचित समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव समेत नगर निगम, लोकनिर्माण, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.



Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More