Shekhar Suman Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता शेखर सुमन…
शेखऱ सुमन के साथ राधिका खेडा ने भी भाजपा की सदस्यता
Shekhar Suman Joins BJP: इन दिनों अपनी वेबसीरिज हीरामंडी को लेकर चर्चा में बने हुए अभिनेता शेखर सुमन को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्मी जगत में अपना कमाल दिखाने के बाद शेखर सुमन अब राजनीति जगत में भी अपना लोहा मनवाने के लिए बीजेपी में शामिल हो गए हैं. शेखर सुमन ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालयम में विनोद तावड़े की उपस्थित में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्हों ने ऐसे समय में बीजेपी ज्वाइन की है, जब देश में चुनावी पर्व चल रहा है और आज तो देश में तीसरे चरण के मतदान भी किए जा रहे हैं. हालांकि, अभी यह बात साफ नहीं हुई है कि, शेखऱ सुमन आने वाले समय में चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
#WATCH | Actor Shekhar Suman joins BJP at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/Y1izO3Fp6X
— ANI (@ANI) May 7, 2024
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान शेखर सुमन ने कहा है कि, ” कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा. उन्होंने कहा कि जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होती हैं. मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उसने मुझे यहां आने का आदेश दिया और मैं बीजेपी के साथ आ गया.”
पहले कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं इलेक्शन
हालांकि, बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब शेखर सुमन ने किसी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इससे पहले वे कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, शेखऱ सुमन अपनी दूसरी सियासी पारी की शुरूआत कर रहे हैं. इससे पहले वह काग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे, यह बात साल 2009 की है. उस समय शेखऱ सुमन ने लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ा था. इस दौरान उनके सामने भाजपा प्रत्य़ाशी और अभिनेता शत्रुध्न सिन्हाु चुनाव लड़ रहे थे. हालांकि, उस समय कुछ खास कमाल न दिखा पाने की वजह से वह उस सीट से हार गए थे.
पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने ली भाजपा की सदस्यता
शेखर सुमन के अलावा अखिर भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग की पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक राधिका खेड़ा ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने दोनो लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाई. बता दें कि, राधिका खेड़ा ने दो दिन पहले छत्तीसगढ़ में अपने साथ कथित दुर्व्यवहार और साजिश का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनका दावा है कि, उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
#WATCH | Former Congress National Media Coordinator, Radhika Khera joins BJP at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/ZnYeVvtFAA
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Also Read: Anand Mahindra: पिता की मौत के बाद बच्चे का संघर्ष देख पिघला आनंद महिंद्रा का दिल…
बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर बोला हमला
वही बीजेपी में शामिल होते ही राधिका खेड़ा ने तुरंत ही कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि, , ”रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने के लिए कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, अगर मुझे बीजेपी सरकार और मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिला होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती। आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है…।”