शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने रचा इतिहास, दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड…
नई दिल्ली: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के नाम एक इतिहास दर्ज हो गया है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टीम मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया. इसी के साथ ही शारजाह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का पहला स्टेडियम बन गया है जहाँ अब तक कुल 300 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए.
अब तक खेले गए है इतने मैच…
गौरतलब है कि इस मैदान में अब तक कुल 300 मैच खेले गए है जिसमें पहला मुकाबला साल 1984 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप वनडे के रूप में खेला गया था. इस ऐतिहासिक मैदान में अब तक 252 वनडे मैच, 10 टेस्ट और 38 टी- 20 खेले जा चुके है.
सचिन के नाम दर्ज है स्टेडियम में रिकॉर्ड…
बता दें कि 1990 के दशक में कई यादगार टूर्नामेंट्स की मेजबानी करने वाले इस स्टेडियम में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सात शतक लगाए है. वहीँ साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्द ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ हमला भी शामिल है. इस मैदान में केवल सचिन के शतकों की बराबरी पाकिस्तान के सईद अनवर कर पाए है.
सचिन के नाम का स्टैंड…
गौरतलब है कि सचिन के 50वें जन्मदिन पर इस मैदान के वेस्ट स्टैंड का नाम बदलकर ‘ सचिन तेंदुलकर स्टैंड” कर दिया गया है. यह नामकरण सचिन की उपलब्धियों को याद करने के लिए किया गया है. इस स्टैंड का नाम साल 2023 में बदला गया था.
also read : देव दीपावली पर भव्य लेजर शो और आतिशबाजी, काशी का पौराणिक इतिहास और विकास दर्शाएंगे
50 प्रतिशत मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ…
इतना ही नहीं खास बात यह है कि इस स्टेडियम के इस मकान तक पहुँचाने में पाकिस्तान का अहम् रोल है. इस मैदान में पाकिस्तान ने 50 फीसद मुकाबले खेले है. पाक ने इस मैदान में 300 में 144 मुकाबले खेले है जिसमें 93 में जीत हासिल की है. श्रीलनका ने 87 में 32 मैच जीते है.
also read : कैराना में फिर शुरू हुआ पलायन…धरने पर बैठा दलित समाज…
भारत ने खेले 72 मैच…
इस मैदान में मैच खेलने के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत ने यहाँ कुल 72 मैच खेले है जिसमें 35 में जीत हासिल की है. भारत ने अपना आखिरी मैच 2000 में खेले था और इसके साथ ही कई देशों के टीम में यहाँ मुकाबले खेल चुकी है.