बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार आए जिन्होंने मुख्य भूमिका न निभाते हुए भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी। ऐसे ही एक कलाकार थे शफी इनामदार।
उन्होंने धारावाहिकों से लेकर फिल्मों तक में यादगार भूमिकाएं निभाईं। 23 अक्टूबर 1945 को उनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। शफी इनामदार ने साल 1982 में ‘विजेता’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
ऐसा रहा फिल्मी करियर-
1983 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अर्ध सत्य’ में उन्होंने इंस्पेक्टर हैदर अली का किरदार निभाया। इस फिल्म में उनका अभिनय खूब सराहा गया और इसके बाद वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए।
शफी इनामदार फिल्म ‘आज की आवाज’ में पुलिसवाले बने तो ‘आवाम’ में खलनायक, ‘नजराना’, ‘अनोखा रिश्ता’ और ‘अमृत’ में वो हीरो के दोस्त के किरदार में नजर आए।
उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर के साथ फिल्म ‘यशवंत’ में काम किया था और यही फिल्म उनके करियर की अंतिम फिल्म साबित हुई थी।
टीवी और डायरेक्शन में भी कमाया नाम-
शफी इनामदार फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी छाए रहे। उन्होंने ‘ये जो है जिंदगी’ नाम के टीवी प्रोग्राम में मुख्य किरदार निभाया था। उस समय उनका यह शो खूब हिट हुआ था।
इसके अलावा वे गुलजार के सीरियल गालिब में भी एक अहम रोल प्ले करते नजर आए थे। अभिनय के अलावा शफी ने एक फिल्म का भी निर्देशन किया। इसका नाम था ‘हम दोनों’।
इस तरह हुई मौत-
13 मार्च साल 1996 को भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले को देखते समय शफी इनामदार को हार्ट अटैक आ गया। और 50 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए।
यह भी पढ़ें: दो सौ फिल्मों में काम करने वालीं अभिनेत्री खुशबू सुंदर भाजपा में शामिल
यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी बेहद गंभीर, बॉलीवुड हस्तियों के साथ की चर्चा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]