sensation: तंगी से परेशान बुनकर ने दूसरे के घर के बाहर लगा ली फांसी

लोहे की सीढ़ी के ग्रील से लटकती लाश देख फैली सनसनी

0

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा मोहल्ले में शनिवार को आर्थिक तंगी से परेशान बुनकर नजीर (22) ने गमछे से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. अमरपुर के रहनेवाले नजीर की लाश घर से दूर जलालीपुरा में किसी दूसरे के घर के बाहर सीढ़ी के ग्रील के सहारे लटकती मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: Bhadohi : छात्र हत्याकांड में दस हजारा इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अमरपुर बटलोहिया निवासी यासीन मोकादम का पुत्र नजीर बुनकरी का काम करता था. पिछले दिनों उसकी नौकरी छूट गई. इसके बाद से परेशान रहने लगा. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी.

कुछ दिनों से घर पर ही रह रहा था नजीर

नजीर शनिवार की दोपहर वह घर से निकला था. बाद में जलालीपुरा मोहल्ले के फिरोज अहमद के घर के बाहर बनी लोहे के सीढ़ी के ग्रील के सहारे उसकी लटकती लाश दिखी तो सनसनी फैल गई. मौके पर भीड़ जुट गई. लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के शव की पहचान कराई. इसके बाद पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंचे. पिता यासीन ने बताया कि नजीर बुनकरी करता था. काम छूट जाने के बाद कुछ दिनों से वह घर में ही रह रहा था. चर्चा है कि घटना से पहले परिवार में विवाद हुआ था. इससे नाराज होकर वह घर से निकला और फांसी लगा ली.

ट्रेन से उतरा और मालगाड़ी की चपेट में आ गया अम्बेडकर नगर का युवक, मौत

उधर, वाराणसी के ही शिवपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर अंडरपास रेलवे ट्रैक पर वाराणसी से अहमदाबाद जा रही ट्रेन से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वह अम्बेडकर नगर जिले के माझा कमरिया थाना क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर का निवासी बालकेश्वर सिंह था. बताया जाता है कि वह अपने गांव के ही मित्र सोनू यादव के साथ मुंबई जा रहा था. दोनों वाराणसी से अहमदाबाद जानेवाली ट्रेन में बैठ गये. सोनू ने पुलिस को बताया कि बालकेश्वर को इसकी जानकारी हुई कि वह गलत ट्रेन में बैठ गया है. ट्रेन कादीपुर रेलवे ट्रैक पर रुकी थी. दोनों ट्रेन से उतरने लगे तभी बालकेश्वर जौनपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बालकेश्वर दो भाई और एक बहन में बड़ा था. सोनू और पुलिस ने परिवारवालों को सूचना दे दी. वह वाराणसी के लिए रवाना हो गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More