Bhadohi : छात्र हत्याकांड में दस हजारा इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

असलहा बरामदगी के दौरान पुलिस पर कर दिया था फायर, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

0

भदोही जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में एलएलबी के छात्र अमित हत्याकांड में फरार तीसरे आरोपित अंकित यादव को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार किया था. जब पुलिस उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद करने गई तो अचानक उसने पुलिस पर ही फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ. उसे पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रशासन ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम घोषित किया था.

Also Read : चुनावी बॉन्ड मामले पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

औराई कोतवाली के पुरुषोत्तमपुर गांव के पास पिछले सोमवार की सुबह एलएलबी छात्र अमित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को आरोपितों को गिरफ्तार किया था.

सोने की तकरी से जुड़ा था मामला

पूछताछ में सोने की तस्करी को लेकर हत्या की बात सामने आई. हत्याकांड में फरार चल आरोपितों की तलाश कर रही थी. इस मामले में पकड़े गये दो आरोपितों से पूछताछ में तीसरे आरोपित दुगुना कोईरौना निवासी अंकित का नाम सामने आया. शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे माधोसिंह के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने तहसील के पास सुनसान स्थान पर झाड़ी में हत्या में प्रयुक्त पिस्टल रखने की जानकारी दी. पुलिस अंकित अभियुक्त को लेकर पिस्टल की बरामदगी के लिए पहुंची. पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचते ही आरोपी ने झाड़ी से पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने का प्रयास किया. पुलिस की ओर से जवाब कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी. एएसपी तेजबीर सिंह ने बताया कि अमित हत्याकांड में फरार अंकित ने पिस्टल बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायर झोंक दिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More