गणित के बाद अब समाजशास्त्र का पेपर लीक, परीक्षा रद्
पंडि़त दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर में दो दिन में दूसरी बार पेपर लीक होने से सनसनी फैल गई। आज गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए सेकेंड ईयर की समाजशास्त्र की परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया। इसके कारण परीक्षा को रद कर दिया गया है।
परीक्षा से पहले ही परीक्षार्थियों के पास पहुंच गया
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोराखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की शुचिता सवालों के घेरे में है। कल बीए/बीएससी भाग एक गणित का प्रश्नपत्र आउट होने के बाद अब बीए भाग दो समाजशास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र का पर्चा भी परीक्षा से पहले ही परीक्षार्थियों के पास पहुंच गया।
Also Read : ATM में कैश की तंगी से फिर नोटबंदी जैसे हालात
इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा शुरू होने के करीब छह घंटे पहले परीक्षा रद करने का निर्णय लिया। शहर में 20 घंटों के भीतर ताबड़तोड़ दो प्रश्न पत्र आउट हो जाने से पूरे विश्वविद्यालय तंत्र में काफी खलबली है। वहीं परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की व्यवस्था को कोस रहे हैं।
पेपर आउट होने से उपजा हंगामा अभी थमा भी न था
बीए भाग दो समाजशास्त्र की परीक्षा आज दोपहर दो बजे से होनी थी। रविवार देर रात बीए/बीएससी भाग एक गणित के पेपर आउट होने से उपजा हंगामा अभी थमा भी न था, की एक और पर्चा लोगों के हाथ समय से पहले लग गया।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)