अब WhatsApp से भेजने पर खराब होगी नहीं फोटो क्वॉलिटी! इन स्टेप्स से बदलें सेटिंग्स

0

मेटा की ओनरशिप वाली ऐप और पॉपुलर मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग चैटिंग और मीडिया शेयरिंग के लिए करते हैं. यूजर्स की शिकायत है कि व्हाट्सऐप पर कोई फोटो शेयर करने पर उसकी क्वॉलिटी गिर जाती है और वह ओरिजिनल क्वॉलिटी में शेयर नहीं होती. व्हाट्सऐप यूजर्स की इस शिकायत को दूर करते हुए कंपनी ने ‘बेस्ट क्वॉलिटी’ में फोटोज भेजने का विकल्प रोलआउट किया है.

व्हाट्सऐप के नये फीचर्स…

व्हाट्सऐप यूजर्स को हाल ही में कई फीचर्स मिले हैं, जिनमें कम्युनिटीज और इन-चैट पोल्स वगैरह शामिल हैं. साथ ही अब एक ग्रुप में 1,024 तक यूजर्स जुड़ सकते हैं और 32 यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल्स का हिस्सा बनाने का विकल्प दिया जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद यूजर्स को फोटो अपलोड क्वॉलिटी में बदलाव करने का विकल्प भी दिया गया है, मतलब कि आप चुन सकेंगे कि आपकी फोटोज किस क्वॉलिटी में भेजी जाएं.

WhatsApp
WhatsApp

 

व्हाट्सऐप में फोटो अपलोड क्वॉलिटी सेक्शन…

पहले ऑप्शन में सेटिंग्स में यूजर्स को एक डेडिकेटेड फोटो अपलोड क्वॉलिटी सेक्शन दिया है. यहां यूजर्स चुन सकते हैं कि वे अपने दोस्तों और कॉन्टैक्ट्स को ‘बेस्ट क्वॉलिटी’ में फोटोज भेजना चाहते हैं या नहीं.

दूसरा ऑप्शन ‘डाटा सेवर’ नाम से दिया गया है. डाटा सेवर का चुनाव करने वालों की फोटोज कंप्रेस कर दी जाएंगी और ऐप चैटिंग के दौरान ज्यादा डाटा इस्तेमाल नहीं करेगी.

तीसरा ऑप्शन ‘ऑटो’ का मिलता है, मतलब कि नेटवर्क क्वॉलिटी के हिसाब से ऐप खुद तय करेगी कि किसी फोटो को बेस्ट क्वॉलिटी में भेजना चाहिए या नहीं. ध्यान रहे, ‘बेस्ट क्वॉलिटी’ में भेजे गए फोटो का साइज ज्यादा होगा और इन्हें अपलोड या डाउनलोड करने में भी ज्यादा वक्त लगेगा. फोटो क्वॉलिटी से समझौता नहीं करना चाहते तो पहला ‘बेस्ट क्वॉलिटी’ विकल्प चुनना अच्छा रहेगा.

WhatsApp
WhatsApp

 

इन स्टेप्स को व्हाट्सऐप पर बदलें सेटिंग्स…

1- व्हाट्सऐप ओपेन करने के बाद तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं.
2- यहां आपको ‘स्टोरेज एंड डाटा’ पर टैप करना होगा और स्क्रीन पर ‘फोटो अपलोड क्वॉलिटी’ विकल्प सबसे नीचे दिखाई देगा.
3- फोटो अपलोड क्वॉलिटी सेक्शन में जाकर आपको ‘बेस्ट क्वॉलिटी’ का चुनाव करना होगा. बाय डिफॉल्ट यह सेटिंग ऑटो (रिकमंडेड) पर सेट की गई है.

WhatsApp
WhatsApp

 

हाई-स्पीड इंटरनेट जरूरी…

अच्छी क्वॉलिटी में फोटोज व्हाट्सऐप पर शेयर करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें. अगर आपके लिए मोबाइल डाटा या इंटरनेट स्पीड कोई समस्या नहीं है तो बेस्ट क्वॉलिटी का चुनाव करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. हाई-स्पीड इंटरनेट या वाईफाई ना होने की स्थिति में फोटोज भेजने में ज्यादा वक्त लगेगा और मोबाइल डाटा भी ‘डाटा सेवर’ मोड के मुकाबले तेजी से खर्च होगा.

Also Read: Sony ने लॉन्च किये पानी की बोतल से बने Earbuds, मार्बल जैसा डिजाइन, जानें कीमत

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More