वाराणसी: बुलेट ट्रेन का सर्वे पूरा, रेल मंत्री ने लिया जायजा

0

वाराणसी के लिए बुलेट ट्रेन का सर्वे पूरा हो चुका है शनिवार सुबह वाराणसी पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जहां उन्होंने काशी स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हमने हमने बुलेट ट्रेन का सर्वे और उसकी पूरी व्यवहार्यता का अध्ययन कर रहे है साथ ही आगे वैष्णव ने कहा कि हमें नई तकनीक के साथ नई परियोजनाओं को शुरू करने पर बहुत कुछ सिखने की जरुरत है। हम मुंबई से अहमदाबाद तक देश के पहले बुलेट प्रोजेक्ट से बहुत कुछ सीख रहे हैं। इस महत्वकांक्षी परियोजना में काशी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भी शामिल है

अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वाराणसी पहुंचकर जानकारी दी कि वाराणसी में बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक के साथ नई परियोजना शुरू करने पर बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। हर कोई सिस्टम को आत्मसात कर रहा है और उससे सीख रहा है। एक बार परियोजना में और विकास होने के बाद देश भर में नए कोरिडोर को भी शामिल किया जाएगा।

रेल मंत्री ने एएनआई के बात करते हुए कहा कि काशी रेलवे स्टेशन के साथ अंतर्देशीय जलमार्ग के घाट बनाए जाएंगे। इससे क्षेत्र का इंटर-मॉडल विकास होगा। उन्होंने कहा कि दो बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण आज किया गया। इसमें गंगा नदी पर एक नया पुल जिसमें 4 रेलवे लाइनें और 6 लेन हाईवे और काशी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास शामिल है। 350 करोड़ रुपये की लागत से काशी स्टेशन का पूर्ण पुनर्विकास किया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More