SDM ज्योति का धोखा बना पत्नियों की मुसीबत, पति छुड़वा रहें पढ़ाई तो ज्योति ने कही ये बात
इन दिनों उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्या ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। जी हां, हम SDM ज्योति मौर्या की ही बात कर रहे हैं। जिन्होंने अधिकारी बनते ही पति को तलाक की नोटिस भेज दीं। जिसके बाद से ही ज्योति मौर्या के पति कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या का कहना है कि उनकी पत्नी को उन्होंने लाखों खर्च कर पढ़ाया, तब वह अफसर बनी हैं। लेकिन अफसर बनने के बाद ज्योति ने मुझे धोखा दे दिया। मगर हैरान करने वाली बात ये है कि एसडीएम ज्योति मौर्या का ये धोखा अब सभी पत्नियों की पढ़ाई पर प्रभाव डाल रहा है। अब इस विवाद पर खुद एसडीएम ज्योति मौर्या ने चुप्पी तोड़ी है।
ज्योति मौर्या ने दिया पति को धोखा
दरअसल, ज्योति मौर्या द्वारा पति को धोखा देने के बाद अब सभी पति अपनी पत्नियों की पढ़ाई छुड़वाने की बात कह रहे हैं। इसका साइ़ड इफेक्ट यूपी समेत बिहार में देखने को मिल रहा है। बिहार के बक्सर के पिंटू सिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई छुड़वा दी। पिंटू सिंह की पत्नी खुशबू कुमारी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। आलोक मौर्या की हालत देखने के बाद अब पिंटू सिंहन ने अपनी पत्नी खुशबू को न केवल घर वापस बुला लिया बल्कि उसकी आगे की पढ़ाई में मदद नहीं करने का भी फैसला किया है।
साइड इफेक्ट बिहार की खूशबू पर पड़ा
वहीं, अपने पति के इस फैसले से नाराज पिंटू सिंह की पत्नी खुशबू कुमारी मुरार थाना पुलिस के पास पहुंची। थाने में खुशबू ने पति द्वारा पढ़ाई में आर्थिक मदद नहीं करने की शिकायत भी की है। खुशबू कुमारी का कहना है, ‘पति के इस फैसले के बाद उन्होंने पति को समझाने का बहुत प्रयास किया। उन्हें यह भी कहा कि हर कोई एक जैसा नहीं होता। पति को मैंने कभी भी धोखा नहीं देने का वादा भी किया, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं हैं। उसे डर है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर की तरह, उसकी पत्नी भी उत्तर प्रदेश की एक पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की तरह अधिकारी बनकर मुझे भी धोखा नहीं दे दे।’
खुशबू ने कहा, लोग बेटी को तो पढ़ाना चाहते हैं लेकिन पत्नी को नहीं। खुशबू खुद बताती हैं कि उनका विवाह 2010 में तब हुआ था, जब वे मात्र 10वीं पास थी। शादी के बाद पति पिंटू के सहयोग से उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की। खुशबू का दावा है कि पिछली बार बीपीएससी मुख्य परीक्षा में कुछ अंकों की कमी के कारण वे सफल नहीं हो सकी थी।’
SDM बनते ही दिया तलाक का नोटिस
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद अपने पति आलोक मौर्य को धोखा दे दिया है। यह आरोप ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने लगाया है। आलोक मौर्या का कहना है, ‘सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य कर के पैसे इकट्ठे किये और अपनी पत्नी की पढ़ाई पूरी करवाई थी। मैंने काफी परिश्रम किया था कि जिससे ज्योति अपनी पढ़ाई जारी रख पाई और नौकरी हासिल की।’
ज्योति मौर्या बोली- मेरा तलाक पहला केस नहीं
वहीं अब इस पूरे विवाद पर एसडीएम बनी ज्योति मौर्या ने चुप्पी तोड़ दी है। ज्योति मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मेरे अफेयर को लेकर जो भी बातें कही जा रही हैं वो सभी अफवाह है और झूठी हैं। पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या ने पति अलोक कुमार मौर्या के साथ चल रहें विवाद को विशुद्ध पारिवारिक बताया है। उन्होंने कहा कि इस विवाद का उनके एसडीएम होने या फिर पति के सफाईकर्मी होने से कोई लेनादेना नहीं है। ज्योति मौर्या ने कहा, वह इस बात पर कोई सफाई नहीं देना चाहती कि यह विवाद क्यों और कब से शुरू हुआ। देश में मेरा तलाक केस कोई पहला नहीं है। ये मेरा पर्सनल मैटर है।
ज्योति मौर्या ने कहा, ‘उनका मैट्रिमोनियल का केस इस विवाद से पहले ही कोर्ट में चल रहा है। उन्हें जो भी कहना होगा कोर्ट में कहेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके तलाक का केस देश का पहला मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे पति का सफाईकर्मी होने से कोई विवाद नहीं है। पूरा मुद्दा पति और पत्नी का है। उन्होंने झूठ बोलकर शादी की लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है।’
बरेली में GM पद पर तैनात हैं ज्योति
बता दें, एसडीएम ज्योति मौर्या वर्तमान में बरेली के एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। अधिकारी बनने के बाद जब ज्योति मौर्या ने तलाक का नोटिस भेजा तो पति आलोक मौर्या ने सामने आकर उनपर कई आरोप लगाए हैं। ज्योति मौर्या पर उनके पति आलोक ने उनका अफेयर नोएडा में तैनात होमगार्ड के कमांडेंट के साथ होने की बात कही थी। इसके साथ यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी बनने के लिए ज्योति ने करोड़ों की रिश्वत भी ली है। फिलहाल ज्योति मौर्या का उनके पति के साथ तलाक लेने का मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है।
Also Read : यूपी में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहें 10 लाख अभ्यर्थी, 4 साल से खाली हैं 52 हजार पद