Sant Ravidas Jayanti: काशी में भव्य एवं दिव्य रूप में संत रविदास की जयंती मनाने की तैयारी..

कल आयेंगे निरंजन दास

0

Sant Ravidas Jayanti: वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में संत शिरोमणि श्रीगुरू रविदास जयंती की तैयारियां मूर्त रूप लेने लगी हैं. मेला क्षेत्र में लगभग दुकानें सज चुकी हैं. इन सबके साथ ही रविदास पार्क को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. जयंती समारोह को भव्य और दिव्य बनाने के लिए विशेष अभियान जारी है. बता दे की रविदास जयंती में शामिल होने के लिए काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं.

यहां पर संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही पीएम मोदी संत निरंजन दास से मुलाकात करेंगे. धर्म प्रमुख संत निरंजनदास 22 फरवरी को संत रविदास मंदिर पहुंचने वाले हैं. आयोजन के लिए जर्मन हैंगर से 100× 80 फीट का पंडाल तैयार किया जा रहा है. जिला प्रशासन, नगर निगम की टीमें व्यवस्था में जुटी हैं. वहीं मंदिर की तरफ से भी तेज प्रयास किए जा रहे हैं. मेला क्षेत्र में छोटे-छोटे स्टाल लगे हैं, दुकानें सज गई हैं. साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चल रहा है. नगर निगम की टीम सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कर रही है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की दो अस्थाई चौकियां बना दी गई हैं.

20 हजार फूलों से सजेगा रविदास पार्क

सीर गोवर्धनपुर में नव निर्मित संत रविदास पार्क को 20 हजार विभिन्न किस्म के फूलों से सजाया जा रहा है. इसके आलावा ढाई लाख स्क्वायर फिट पार्क में कोलकाता का ग्रीन ग्रास मंगा कर लगाने का कार्य भी चल रहा है. पार्क को सजाने संवारने के लिए 250 मजदूर दो माह से काम कर रहे हैं. सजाने वाले संतोष मौर्या ने बताया कि रविदास पार्क के चारों तरफ हम लोग 500 प्रकार के 20 हजार फूल लगा रहे हैं. इसके आलावा ग्रीन ग्रास पूरे मैदान में लगाया जा रहा है. यह सभी फूल मंडुआडीह पौधाशाला से लाए जा रहे हैं.

5 लाख रैदासी पहुंचने की जताई जा रही है संभावना

 

सीर गोवर्धनपुर में लगने वाले मेला क्षेत्र में देश के साथ ही विदेशों से भी रैदासी पहुंचने लगे हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष करीब 5 लाख से ज्यादा रैदासी दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. जयंती के तीन दिन पहले ही 50 हजार रैदासी और सेवादार सीर गोवर्धनपुर संत रविदास मंदिर पहुंच चुके हैं. यहां पर शब्द कीर्तन लंगर और रहने के लिए रविदासियों को निशुल्क व्यवस्था की गई है.

सीर गोवर्धनपुर में बने सभी कमरे हुए बुक

 

रविदास जयंती की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. मंदिर के आसपास किराए पर कमरे बुक हो चुके हैं. हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविदासियों ने पहुंचने के साथ ही क्षेत्र में बने मकानों के कमरे पैसे देकर बुक कर लिए हैं. बुक किए गए कमरों में इनके साथ रहने वाले भी लोग मौजूद रहते हैं. वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि हम लोगों ने एक सप्ताह के लिए यहां पर 20 से 25000 रुपए में कमरा बुक किया है.

प्रतिदिन के हिसाब से मेला क्षेत्र में लगने वाले दुकानदार देते हैं 1000

मेला क्षेत्र में दुकानों का किराया एक हजार रुपए प्रतिदिन है. वहीं फुटपाथ पर दुकानें लगाने के लिए 6 दिन का किराया 10 रुपये हैं. मेला क्षेत्र में कपड़े की दुकान लगाने वाले नसीम ने बताया कि इस बार हमें उम्मीद है कि काफी मुनाफा होगा. हमने टेंट का 1 हजार और जमीन का 10 हजार रुपये 6 दिन के लिए दिया है. कुल मिलाकर 16 हजार रुपये में हमने अपनी दुकान का लगाई है.

Also Read: Ameen Sayani Death: नहीं रहे आवाज के जादूगर अमीन सयानी….

120 फीट ऊंची पताका आकर्षण का केंद्र

 

विराट जयंती उत्सव की शुरुआत सुबह आठ बजे 120 फुट ऊंची पताका फहरा कर होती है. रोहित कुमार यादव ने बताया कि यह पता का 120 फीट ऊंची होती है और इस पताका बदलने के लिए 150 गहरा कुआं बनाया गया है. इस पताके का हर साल कपड़ा बदल जाता है. उन्होंने बताया कि इस पटाखे पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का प्रतीक चिन्ह सबसे ऊपर होता है. इसका कपड़ा बदलने के साथ यहां पर उत्सव का माहौल होता है. देश – विदेश से आए दर्शनार्थ जमकर उत्सव मनाते हैं पुष्प वर्षा करते हैं. इसके साथ ही नारा भी बुलंद करते हैं. इस पताके का कपड़ा बदलने के दौरान धर्म प्रमुख संत निरंजनदास मौजूद रहते हैं.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More