सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा कुछ समय से अफवाहों में है. फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के 2023 की पहली तिमाही के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि, सैमसंग ने Galaxy S23 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है. कुछ लीक्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज फरवरी 2023 में लॉन्च होगी. इस बीच सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा कथित तौर पर कुछ सार्टिफिकेशंस वेबसाइट्स पर देखा गया है. इसमें BIS और NBTC सर्टिफिकेशन साइट्स शामिल हैं. यह सीरीज का प्रीमियम मॉडल होगा.
NBTC डेटाबेस से पता चलता है कि Samsung Galaxy S23 Ultra का मॉडल नंबर SM-S918B/DS है. यह मॉडल नंबर से जुड़े फोन के उपनाम का भी संकेत देता है.वहीं, टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन BIS और थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. दोनों ही साइट पर इस फोन का मॉडल नंबर SM-S918B/DS है.
Also Read: Motorola ने एक्स सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में जल्द होगा लॉन्च…
BIS लिस्टिंग को देखकर लगता है कि सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है. फिलहाल लेटेस्ट लिस्टिंग्स में फोन के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है. गौरतलब है किअनपैक्ड 2023 इवेंट में सैमसंग के तीन प्रीमियम फोन सैमसंग गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23+ और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा लॉन्च होने की संभावना है.
Samsung Galaxy S23 Ultra स्पेसिफिकेशन…
रानी लीक में सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी हैं। लीक की मानें, तो फोन Android 13-बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करेगा। इस फोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 3088×1440 पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 3x व 10x टेलोफीटो लेंस मिलेगा। मेन कैमरा में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता मिलेगी। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 40MP का कैमरा दिया जा सकता है।
इस फोन में Apple जैसा Satellite Communication फीचर भी मिलने वाला है, जिसके लिए कंपनी Iridium satellite network के साथ मिलकर काम कर रही है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप…
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इस कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 3x और 10x डिजिटल जूम टेलोफीटो लेंस मिलेंगे. फोन के मेन कैमरा में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 40MP का कैमरा दिया जा सकता है.
Also Read: कैमरे से लगता है डर तो AI मॉडल बनेगा आपका एंकर, वेबसाइट के इन स्टेप्स को करें फॉलो