कैमरे से लगता है डर तो AI मॉडल बनेगा आपका एंकर, वेबसाइट के इन स्टेप्स को करें फॉलो

AI Model movio.la
AI Model movio.la

सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम क्रिएटर हैं जो फेसबुक और यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. वहीं, टैलेंट होने के बावजूद कुछ लोगों को कैमरे के सामने आने से डर लगता है. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो अब चिंता की जरूरत नहीं है. क्योंकि, इस मामले में एआई टूल आपकी मदद करेगा, जिससे अपनी बातें लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. इसके लिए कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा, बस डायरेक्ट एक वेबसाइट की सहायता से 5 मिनट में किसी भी भाषा में वीडियो बनाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ये वेबसाइट करें विजिट…

एआई टूल का इस्तेमाल कर वीडियो बनाने के लिए movio.la पर विजिट करें. यह वेबसाइट सभी यूजर के लिए पूरी तरह से मुफ्त है. यह एक वीडियो एडिटर वेबसाइट है. इसकी मदद से आप किसी भी तरह की वीडियो बना सकते हैं. ज्यादातर लोग कार्टून बनाने के लिए इस वेबसाइट की मदद लेते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस पर आपको मेल और फीमेल बहुत सारे मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे, जिनसे किसी भी लैंग्वेज में अपनी बातों को बुलवा सकते हैं.

AI Model movio.la

 

ये स्टेप करें फॉलो…

1- वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले movio.la वेबसाइट पर विजिट करें.
2- इसके बाद लेफ्ट साइड में टेंपलेट पर क्लिक कर अपने अनुसार लैंडस्केप या पोट्रेट का चयन करें.
3- वीडियो टेम्पलेट सिलेक्ट करने के बाद इस पर ओके करें. अब आपके पास बहुत सारे कैरेक्टर्स उपलब्ध हैं.
4- इनमें से किसी भी मेल या फीमेल कैरक्टर के ऊपर क्लिक कर इसे सिलेक्ट कर लें.
5- अब आप इस मॉडल से जो भी बुलवाना चाहते हैं उसे नीचे डिब्बे में टाइप कर दें.
6- इंग्लिश के अलावा कोई और लैंग्वेज चाहते हैं लैंग्वेज के ऊपर क्लिक कर इसका चयन करें.
7- अंत में वीडियो बनाने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें इसे किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

 

AI Model movio.la

कमाल के फीचर्स…

इस वेबसाइट पर वीडियो बनाने के अलावा कई सारे कमाल के फीचर्स हैं. जो लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और फोटोज-वीडियो शेयर करते हैं, तो ऐसे में यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा काम की है. इसमें लैंडस्केप और पोट्रेट मोड में पहले से ही वीडियो टेम्पलेट उपलब्ध है. इसे सेलेक्ट करने के बाद अपने हिसाब से किसी भी मॉडल की तस्वीर पर क्लिक कर इसमें टेस्ट ऐड करने के बाद वॉइस पीच चेंज करने की सुविधाएं मिलती है.

 

Also Read: भारत समेत इन 5 देशों के 56 लाख वीडियो YouTube ने हटाए, 73 करोड़ कमेंट्स भी डिलीट, जानें वजह