आजम का समर्थन करने पहुंचे कई सपाई हिरासत में, रामपुर में धारा 144 लागू
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सांसद आजम खान पर जमीन हड़पने के साथ ही विधायक बेटे के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई अब शक्ति प्रदर्शन तक उतर आई है।
समाजवादी पार्टी के मुताबिक आजम खान पर रामपुर जिला प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है। इसके खिलाफ सपा का गुरुवार को प्रदर्शन है।
धारा 144 लागू-
आजम खान के समर्थन में सपा के प्रदर्शन को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है। रामपुर के साथ ही पास के जिलों से यहां पर सपा के नेताओं के आने की सूचना पर रामपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां जिला प्रशासन अलर्ट पर है।
चप्पे-चप्पे पर नजर-
रामपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है। अब तक मिली जानकार के मुताबिक प्रदर्शन करने जा रहे रामपुर जा रहे एसपी सांसद एसटी हसन और बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा दर्जन भर सपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
हो रही गाड़ियों की चेकिंग-
आपको बता दें रामपुर के एसपी खुद गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं। दरअसल, बीते दिन रामपुर में आजम खां के खिलाफ और जौहर विश्व विद्यालय को लेकर की गयी पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने पर आजम अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद से सपाइयों में भारी आक्रोश था।
रामपुर में सपाइयों का प्रदर्शन-
आजम खान के खिलाफ रामपुर के जिला व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को रामपुर कूच का निर्देश दिया।
अखिलेश यादव ने बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, पीलीभीत, बरेली व बिजनौर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: हिरासत में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, पुलिस से बदसलूकी का आरोप
यह भी पढ़ें: आजम खां को बड़ा झटका, पुलिस ने कब्जे में लिया जौहर विवि गेट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)